रायपुररानी : रायपुररानी के जासपुर स्थित कमला ईंट भट्टा में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें ईंट भट्टे की दीवार गिरने से तीन बच्चों की मौत हो गई और एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। मृतकों की पहचान राफिया (7), जिशान (4) और ईशान (2) के रूप में हुई हैं। प्राप्त जानकारी अनुसार पटवारी नगला निवासी नवाब ने बताया कि वह कमला भट्टा में काम कर रहे थे। 4 सितंबर को सुबह करीब 9:30 बजे चारों बच्चे बारिश के बाद मलबे के पास खेल रहे थे। तभी अचानक एक पुरानी दीवार उनके ऊपर गिर गई। घटना के बाद भट्टे में चारों तरफ हड़कंप मच गया।
उन्होंने बताया कि साइना को मामूली चोटें आई हैं, जबकि बाकी तीनों बच्चे बेहोश थे। भट्टे पर काम करने वाले लोगों ने तुरंत घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रायपुररानी पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद दो बच्चों को मृत घोषित कर दिया। एक बच्चे को सांस चल रही थी लेकिन उसने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस के द्वारा तीनों बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल सेक्टर-6, पंचकूला भेज दिया गया है। हादसे के बाद ईंट भट्टे में काम करने वाले अन्य मजदूरों में दहशत का माहौल है। वहीं स्थानीय प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है और सुरक्षा मानकों की समीक्षा की जा रही है।