केदारनाथ । केदारनाथ से गौचर के बीच भीमबली के पास रिपेयर के लिए एयरलिफ्ट किया जा रहा एक हेलिकॉप्टर घाटी में गिर गया। इसे वायुसेना के एमआई-17 से एयरलिफ्ट किया जा रहा था। लेकिन हवा के असर और हेलिकॉप्टर के वजन से बैलेंस बिगड़ने लगा। पायलट ने सूझ बूझ के साथ उसे घाटी में ड्रॉप कर दिया। इसमें कोई जनहानि नहीं हुई है। दरअसल, केस्ट्रल एविएशन का एक हेलिकॉप्टर 24 मई को खराब हो गया था। इसमें 6 यात्री सवार थे। हेलिकॉप्टर इमरजेंसी लैंडिंग से पहले हवा में 8 बार लहराया था। तभी से यह हेलीपैड पर खड़ा था। इसकी गौचर एयरबेस पर रिपेयरिंग होनी थी।
हेलिकॉप्टर में न तो कोई यात्री था, न सामान, इसलिए किसी तरह के जान-माल के नुकसान नहीं हुआ। हालांकि ऐहतियातन एसडीआरएफ के जवानों ने घटनास्थल पर पहुंचकर हेलिकॉप्टर के मलबे में सर्चिंग की।क्रिस्टल हेलीकॉप्टर गिरता देख लोगों में चीख-पुकार ही मच गई। बताया जा रहा है कि इस क्षतिग्रस्त हेली के सभी जरूरी पार्ट पहले ही निकाल दिए गए थे। वहीं इस हेलीकॉप्टर को ठीक करने के लिए वायु सेना के एमआई-17 हेलिकॉप्टर की मदद से हैंग करके गौचर हवाई पट्टी पहुंचाया जा रहा था। लेकिन इस दौरान एमआई -17 अचानक ही डिसबैलेंस होने लगा। खतरे को भांपते हुए पायलट ने सूझ बूझ के साथ खाली स्थान देखते हुए हेलिकॉप्टर को घाटी में ही ड्रॉप कर दिया। इसकी सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम बी तुरंत मौके पर पहुंची थी। यह टीम फिलहाल स्थिति का मुआयना कर रही है।