HomeNational News अब गुजरात पर चक्रवात का खतरा, भारी बारिश की संभावना

 अब गुजरात पर चक्रवात का खतरा, भारी बारिश की संभावना

अहमदाबाद : मूसलाधार बारिश के बाद अब गुजरात पर आशना तूफान का खतरा मंडरा रहा है| गुजरात में बना डिप्रेशन अब चक्रवात में बदल गया है। इसके प्रभाव से आज सौराष्ट्र और कच्छ में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। खासकर पश्चिमी सौराष्ट्र और कच्छ इलाकों को अगले 24 से 36 घंटों तक अलर्ट रहने की जरूरत है। यह सिस्टम कल अरब सागर में चला जाएगा और उसके बाद चक्रवात बन सकता है। जिसके चलते 100 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार से हवा चलने की आशंका है। कच्छ के कुछ हिस्सों में 60 से 65 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। पश्चिमी सौराष्ट्र के कुछ हिस्सों में तेज़ हवाएं चल सकती हैं।

गुजरात के कुछ हिस्सों में 35 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। इस बीच बारिश को लेकर मौसम विभाग का पूर्वानुमान सामने आ गया है । आज भी कुछ जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट तो कुछ जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट दिया गया है । मौसम विभाग के मुताबिक अगले 6 दिनों तक भारी बारिश की संभावना है। कच्छ, मोरबी, जामनगर, द्वारका, राजकोट, पोरबंदर और जूनागढ़ में बहुत भारी बारिश के साथ रेड अलर्ट दिया गया है। बता दें कि आधा गुजरात इस वक्त बाढ़ की चपेट में है और ऐसे में अब गुजरात पर बड़ा संकट आने वाला है। अरब सागर में एक और तूफ़ान बन गया है । हांलाकि ये तूफ़ान गुजरात को छूकर गुज़र जाएगा । जिसका आज और कल कच्छ और सौराष्ट्र में व्यापक असर पड़ेगा। क्योंकि तूफान की नजर सीधे कच्छ पर है। राहत भरी खबर यह है कि यह तूफान गुजरात से नहीं टकराएगा, सिर्फ इसका असर देखने को मिलेगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments