मुंबई । राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार को जेड प्लस सुरक्षा मुहैया कराने को लेकर आज दिल्ली में बैठक हो रही है. इससे पहले, पवार ने संदेह व्यक्त किया था कि यह जेड प्लस सुरक्षा केवल चुनाव की घटनाओं पर नजर रखने के लिए दी जा रही है। बता दें कि केंद्र सरकार ने अमित शाह, मोहन भागवत और शरद पवार को जेड प्लस सुरक्षा देने का फैसला किया था। इसके बाद पवार तुरंत इस समीक्षा बैठक के लिए दिल्ली रवाना हो गए हैं।
इसलिए सभी का ध्यान इस बात पर है कि वे सुरक्षा व्यवस्था लेंगे या नहीं. आज जब राज्य में जेड प्लस सुरक्षा को लेकर शरद पवार के फैसले की चर्चा होने लगी तो पवार तुरंत दिल्ली के लिए रवाना हो गए। पवार की सुरक्षा को लेकर कल दिल्ली में समीक्षा बैठक होगी। गृह विभाग के वरिष्ठ अधिकारी शरद पवार से मुलाकात करेंगे और सुरक्षा मुद्दों पर चर्चा करेंगे। शरद पवार ने अभी तक केंद्र से सुरक्षा नहीं ली है, दिल्ली रवाना होने से पहले भी शरद पवार को महाराष्ट्र पुलिस की ओर से सुरक्षा मुहैया कराई गई थी।
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एनसीपी शरद चंद्र पवार पार्टी अध्यक्ष शरद पवार को जेड प्लस सुरक्षा प्रदान करने की घोषणा की थी। इसके मुताबिक, पवार की सुरक्षा में 55 सशस्त्र सीआरपीएफ जवानों की एक टुकड़ी तैनात की जाएगी। केंद्र सरकार ने यह कदम आगामी विधानसभा चुनाव और पवार को मिली धमकी के बाद उठाया है। नवी मुंबई में संभाजी ब्रिगेड के कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत में शरद पवार ने इस सुरक्षा पर सवाल उठाया था। केंद्र की सुरक्षा पर शरद पवार ने संदेह जताया था कि हो सकता है कि केंद्र उनके बारे में सटीक जानकारी हासिल करना चाहता हो। पवार की इस आलोचना के बाद कल की बैठक काफी अहम मानी जा रही है।