HomeNational NewsPM मोदी से मिले सीएम विजयन, वायनाड भूस्खलन पर की चर्चा

PM मोदी से मिले सीएम विजयन, वायनाड भूस्खलन पर की चर्चा

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मंगलवार को दिल्ली में केरल के सीएम पिनाराई विजयन ने मुलाकात की। वायनाड भूस्खलन के बाद सीएम विजयन ने दिल्ली का दौरा किया है। बैठक की जानकारी देकर केरल सीएमओ ने बताया कि बैठक में वायनाड के पुनर्वास पर चर्चा हुई। इसके अलावा, राज्य सरकार ने एक अतिरिक्त, विस्तृत ज्ञापन भी प्रस्तुत किया, जिसका केंद्र ने अनुरोध किया था। गौरतलब है कि भारी बारिश के कारण केरल के वायनाड में बड़े पैमाने पर भूस्खलन हुआ, जिसमें 308 लोगों की मौत हो गई, जबकि सैकड़ों लोग घायल हो गए और लापता हो गए।

30 जुलाई को हुए भूस्खलन ने विनाश का निशान छोड़ दिया, विशेष रूप से मेप्पाडी क्षेत्र के चूरलमाला और मुंडक्कई क्षेत्रों में। कठिन परिस्थितियों को देखते हुए, सेना और वायु सेना ने एनडीआरएफ के साथ मिलकर बचाव अभियान में कदम रखा और एक हजार से अधिक लोगों की जान बचाई। वहीं उत्तर प्रदेश सरकार ने भूस्खलन प्रभावित वायनाड जिले में राहत एवं पुनर्वास कार्यों के लिए केरल सरकार को 10 करोड़ रुपये की सहायता राशि दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को एक आधिकारिक पत्र के माध्यम से यह जानकारी दी। सीएम योगी ने कहा कि इस कठिन परिस्थिति के दौरान उनकी सरकार और उप्र के लोग केरल के लोगों के साथ एकजुटता से खड़े हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments