तरावड़ी (छाया शर्मा) : तरावडी के शिव शक्ति इंटरग्लोब में मजदूरों की बिल्डिंग अचानक गिरने से 4 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई और करीब 20 मजदूर घायल हो गए। घायलों को करनाल, तरावड़ी और नीलोखेड़ी के सरकारी अस्पतालों में दाखिल करवाया गया। यह हादसा मंगलवार सुबह करीब 3 बजे हुआ। उस समय सभी मजदूर सो रहे थे। राइस मिल के कार्यालय के समीप मजदूरों की तीन मंजिला रिहायशी बिल्डिंग है, जिसमें 150 से अधिक मजदूर सोए हुए थे। कुछ मजदूर कमरों में और कुछ बिल्डिंग के बरामदे में सो रहे थे। अलसुबह करीब 3 बजे अचानक बिल्डिंग का लेंटर गिर गया। लैंटर टूट कर बरामदे के उपर आ गिरा। राइस मिल के सुरक्षा कर्मियों ने हादसे की सूचना मिल मालिक रमेश गुप्ता को दी।
इसके बाद सूचना पुलिस व प्रशासन को दी गई। सूचना मिलने पर तरावडी व अन्य थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। सुबह होते होते करनाल के डीसी अनीश यादव, एसपी शशांक सावन समेत जिलेभर से प्रशासनिक अमला पहुंचा। एनडीआरएफ की टीम बचाव कार्य में पहुंची। नगरपालिका के चेयरमैन विरेन्द्र बंसल भी मौके पर पहुंचे। करीब एक दर्जन एैम्बूलेंस और फायर बिग्रेड की टीम बचाव कार्य के लिए पहुंची। नगरपालिका चैयरमेन विरेन्द्र बंसल और मिल मजदूरों ने कटर की मदद से दीवार काट कर कमरों में सोए हुए मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला। लेकिन बरामदे में सो रहे मजदूरों पर मलबा जा गिरा, उन्हें भी बचाव दल ने बाहर निकाला।
करनाल के उपायुक्त अनीश यादव, करनाल के एसपी शंशाक सावन और कई थानों के पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। जिला उपायुक्त और एसपी ने वहां खुद खड़े होकर बचाव अभियान चलाया। जेसीबी की मदद से मलबा हटाया गया। सुबह 6 बजे तक सभी मजदूरों को बाहर निकाला जा चुका था। जिन्हें अस्पताल भेजा गया, उनमें से 2 प्रवासी मजदूरों की मौत हो चुकी थी। करीब 8 बजे दो और मजदूरों के शवों को बाहर निकाला गया। जब तक बचाव का कार्य पूरा नहीं हुआ, तब तक उपायुक्त अनीश यादव, एसपी शंशाक सावन और एसडीएम अभिनव मेहता मौके पर ही रहे। जिन मजदूरों की मौत हुई है उनमें संजय, पंकज, चंद्र और अवदेश शामिल हैं। सभी मृतक बिहार के रहने वाले हैं और ठेकेदार के माध्यम से मिल में काम कर रहे थे। घटना की सूचना मिलने पर नीलोखेड़ी के विधायक धर्मपाल गोंदर, पूर्व विधायक भगवान दास कबीरपंथी, पंजाबी सभा के प्रधान राजीव नारंग तथा अनाज मंडी के प्रधान शीशपाल गुप्ता बचाव कार्यों का जायजा लेने पहुंचे।
तरावड़ी राईस मिल हादसे की जांच करेगी कमेटी: मृतकों के परिजनों प्रत्येक को 8-8 लाख और घायलों को दिलवाया जाएगा 1-1 लाख रुपये मुआवजा : अनीश यादव
करनाल के उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि तरावड़ी में शिव शक्ति राईस मिल की बिल्डिंग गिरने से हुए हादसे में प्रत्येक मृतक के परिजन को 8-8 लाख रुपये और प्रत्येक घायल को 1-1 लाख रुपये मुआवजा दिलवाया जाएगा। इसके अतिरिक्त जिला प्रशासन ने एसडीएम करनाल अनुभव मेहता की अध्यक्षता में एक जांच कमेटी गठित कर दी है, जिसमें एक्सईएन पीडब्लूडी भी शामिल हैं। जांच के बाद नियम के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।