HomeHaryana Newsअंतरराज्यीय समझौते को लेकर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री के साथ बैठक,हरियाणा के...

अंतरराज्यीय समझौते को लेकर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री के साथ बैठक,हरियाणा के मुख्यमंत्री भी करेंगे शिरकत

चंडीगढ़ – केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत की अध्यक्षता में आगामी 5 जून 2023 को 6 राज्यों के मुख्यमंत्रियों की नई दिल्ली में बैठक होगी जिसमें किशाऊ (राष्ट्रीय) परियोजना के प्रस्तावित अंतर-राज्यीय समझौते को लागू करने एवं क्रियान्वयन से संबंधित मुद्दों पर विस्तार से चर्चा होगी।

एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ शिरकत करेंगे और प्रदेश हित से जुड़े मुद्दों की पूरी तरह से पैरवी करेंगे। ज्ञात रहे कि इन्हीं मुद्दों से संबंधित गत 21 सितम्बर 2022 को वर्चुअल मोड में बैठक हुई थी।

उन्होंने आगे बताया कि 5 जून को होेने वाली बैठक में हरियाणा के अलावा हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली व राजस्थान के मुख्यमंत्री व वरिष्ठ अधिकारी भाग लेंगे। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि हरियाणा के मुख्यमंत्री  मनोहर लाल इस महत्वपूर्ण बैठक में वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से जुड़ेगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments