नई दिल्ली । अशोक विहार थाना क्षेत्र स्थित उधमसिंह पार्क से रविवार की सुबह से गायब एक नौ वर्षीय बच्चे का शव रात करीब 8:30 बजे वजीरपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित ए ब्लॉक नाले से संदिग्ध हालात में मिला। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर दीपचंद बंधु अस्पताल के शवगृह में सुरक्षित रखवा दिया है। पुलिस स्वजन से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक सुरेश अपने परिवार के साथ उधमसिंह पार्क स्थित झुग्गियों में रहते हैं। इनका नौ वर्षीय बेटा प्रिंस रविवार सुबह नौ बजे से लापता था।
दोपहर तक बच्चे का कुछ पता नहीं चलने पर स्वजन ने अशोक विहार थाने में बच्चे की गुमशुदगी रिपोर्ट भी दर्ज कराई। जिसके बाद स्वजन व पुलिस बच्चे का पता लगाने में जुट गए। देर शाम किसी ने पुलिस को जानकारी दी कि उन्होंने बच्चे को सुबह नाले के तरफ जाता देखा है। पुलिस व स्वजन नाले के तरफ जाकर देखा तो बच्चा नाले में डूबा हुआ मिला। जिसके बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बच्चे को नाले से बाहर निकाला। पास के एक अस्पताल ले गए। जहां बच्चे को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
स्थानीय निगम पार्षद योगेश वर्मा ने बताया कि यह नाला डीएसआईआईडीसी के अधीन है, जिसके रखरखाव व सफाई की जिम्मेदारी एमसीडी के अधीन है। यह छह फीट चौड़ा व आठ फीट गहरा है। इस नाले के साथ सुरक्षा दीवार तक नहीं है। सड़क भी टूटी पड़ी। सुरक्षा दीवार, नाला कवर करने व टूटी सड़क बनाने को लेकर कई बार डीएसआईआईडीसी से मांग कर चुके हैं, लेकिन विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। नाले के साथ अगर सुरक्षा दीवार होती तो शायद इस बच्चे की डूबने से मौत नहीं होती।