HomeHaryana Newsएक अक्तूबर के बाद विकास के लिये ब्याज सहित राशि देंगे :...

एक अक्तूबर के बाद विकास के लिये ब्याज सहित राशि देंगे : नायब सैनी

इंद्री : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा है कि इंद्री हलके के विकास को गति देने के लिये आज वे बड़ी योजना बना कर लाये थे लेकिन आचार संहिता के कारण पिटारा नहीं खोल सके। उन्होंने कहा कि एक अक्तूबर के बाद चक्रवृद्धि ब्याज के साथ राशि विकास कार्यों के लिये उपलब्ध कराई जायेगी। उन्होंने लोगों से तीसरी बार प्रदेश में भाजपा सरकार बनाने के लिये आशीर्वाद मांगा। मुख्यमंत्री इंद्री की अनाज मंडी में जन आशीर्वाद रैली में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। इस मौके पर उन्होंने भाजपा शासन में हलके में कराये गये विकास कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने हरियाणा में एक अक्तूबर को मतदान कराने की घोषणा की है।

उन्होंने लोगों से तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाने की अपील की और कहा कि एक अक्तूबर के बाद सब मिलकर नई दिवाली मनायेंगे। उन्होंने 17 मिनट के भाषण में कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा। कहा कि कांग्रेस राज में प्रदेश में निराशा, कुंठा, भाई-भतीजावाद, क्षेत्रवाद और अविश्वास का माहौल था। कानून व्यवस्था की हालत पतली थी। उन्होंने कहा कि भाजपा ने सत्ता में आने पर प्रशासन को चुस्त-दुरूस्त और संवेदनशील बनाया। कानून व्यवस्था में अपेक्षित सुधार किया और क्षेत्रवाद को खत्म किया। सैनी ने कहा कि कांग्रेस राज में योजनाअें और नौकरियों का लाभ पात्रों तक नहीं पहुंचता था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कमीशन मोड में काम करती थी और भाजपा मिशन मोड में काम कर रही है। सरकार ने हाल ही में किसानों के खातों में 535 करोड़ रुपये पहुंचाये हैं।

हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना के तहत 23 लाख परिवारों को हैप्पी कार्ड उपलब्ध कराये गये हैं। प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत एक लाख 80 रुपये सालाना से कम आय वाले परिवारों के घरों पर 2 किलोवाटर क्षमता के उपकरण लगाने का कार्य जारी है ताकि इन परिवारों का बिल शून्य आये। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने गरीबों को प्लाट देने की केवल घोषणा की। न प्लाट का कब्जा दिया और न कागज। भाजपा ने प्लाट भी दिया और उसके कागजात भी। गरीबों को प्लाट देने के लिये हाल ही में एक पोर्टल लांच किया गया है। सरकार पात्र लोगों को गांवों में 100-100 गज और महाग्रामों में 50-50 वर्ग गज के प्लाट दे रही है। मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत 30-30 वर्ग गज के प्लाट दिये जा रहे है। सैनी ने कहा कि एससी वर्ग की 90 प्रतिशत से अधिक अंक लेने वाली छात्राओं को प्रोत्साहन के रूप में एक लाख 11 हजार रुपये की राशि दी जायेगी।

हर घर हर गृहणी योजना के लिये महिलाओं को साल में 12 सिलेंडर 500 रुपये के हिसाब से उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने हर घर में नल से स्वच्छ पानी पहुंचाया है। आज पात्र लोगों का बीपीएल कार्ड घर बैठे ही बन जाता है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री दुग्ध योजना के तहत साढ़े 15 करोड़ की सबसिडी जारी की है। दूध विक्रेताओं का कमीशन तीन से बढ़ाकर 5 रुपये किया गया है। इंद्री हलके में भाजपा शासन में कराये गये विकास कार्यों की जानकारी देते हुये कहा कि करनाल से इंद्री तक की सड़क को फोर लेन बनाया गया है जिस पर 38 करोड़ रुपये खर्च हुये हैं। हलके में पेयजल के लिये 46 टयूबवैल लगाये गये हैं। एक एसटीपी भी स्थापित किया गया है। इतना ही नहीं 118 किमी लंबी पेयजल लाईन ओर 13 किमी लंबी सीवरेज लाईन बिछाई गई है।

कुंजपुरा में एक करोड़ 24 लाख की लागत से नये बस अड्डे का निर्माण किया गया है। मटक माजरी में शहीद उधम सिंह राजकीय कालेज में नये साईंस ब्लाक का निर्माण किया गया है। दो करोड़ 11 लाख की लागत से लाईब्रेरी व केंटीन भी बनाई गई है। गांव चोरपुरा में आईटीआई का निर्माण किया गया है। इंद्री में कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना 6 करोड़ 50 लाख रुपये की लागत से की गई है। इंद्री की सीएचसी को 12 करोड़ 41 लाख रुपये खर्च कर अस्पताल का दर्जा दिया गया है। कुंजपुरा की पीएचसी को सीएचसी बनाया गया है। इस पर 3 करोड़ 75लाख रुपये खर्च हुये हैं। इंद्रगढ़ में एक करोड़ 5 लाख की लागत से खेल स्टेडियम बनाया गया है। गांव भौजी में 33 केवी सब स्टेशन की स्थापना की गई है। इस मौके पर विधायक रामकुमार कश्यप ने 24 फसलें एमएसपी पर खरीदने और करीब 74 सौं टीजीटी लगाने के निर्णय को ऐतिहासिक बताते हुये सरकार की मुक्त कंठ से सराहना की।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने दस साल में सभी वर्गों के लिये कार्य किये हैं। हरियाणा कौशल रोजगार निगम में कार्यरत एक लाख 20 हजार युवाओं की नौकरी को सुरक्षित किया है। उन्होंने मुख्यमंत्री के सम्मुख हलके की मांगें भी रखीं। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष योंगेंद्र राणा ने भी विचार रखे। रैली में मुख्यमंत्री के ओएसडी संजय बठला, जिला प्रभारी भारत भूषण, विधानसभा संयोजक प्रवीण लाठर, एडवोकेट वेदपाल, सोहन सिंह राणा, मंडल अध्यक्ष मनजीत सिंह, मदन, अमनदीप विर्क, अमित खेड़ा, अनिल चौहाल, ओबीसी मोर्चा के राजेश सैनी, मोहनसैनी, राममेहर शर्मा, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष शुभम, जिला मीडिया प्रमुख अशोक, जिला महामंत्री जयभगवान सीकरी, किसान मोर्चा के विनय संधू आदि मौजूद रहै।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments