इन्दौर : एक सनसनीखेज गोलीकांड में बड़े भाई ने पहले अपने छोटे भाई को पैसो के विवाद में अपनी लाइसेंसी बंदूक से गोली मार दी फिर खुद पर भी फायर कर आत्महत्या कर ली। छोटे भाई की हालत गंभीर है उसे इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया है। मामला एरोड्रम थाना क्षेत्र का है और दोनों ही के पिता रिटायर्ड हेड कांस्टेबल है और उनके ओहदे का फायदा उठाकर बेटे ने खुद के नाम से 12 बोर की बंदूक खरीदी थी और उसी से इस गोली कांड को अंजाम दिया। मामला एरोड्रम थाना क्षेत्र का है। एरोड्रम थाना पुलिस के अनुसार रिटायर्ड हेड कांस्टेबल अल्लाह नूर शेख दुर्गानगर के अपने तीन कमरों के मकान में अपने दो बेटों परवेज शेख उम्र चालीस साल और जावेद शेख उम्र अड़तीस साल तथा एक अविवाहित बेटी के साथ रहते हैं।
उनकी एक बेटी की शादी शाजापुर में हुई है। बड़ा बेटा परवेज बेरोजगार हैं और छोटा बेटा जावेद आटो रिक्शा चलाता है। दोनों ही अविवाहित हैं। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सोमवार शाम दोनों भाइयों के बीच पैसों की बात पर कुछ विवाद हुआ जिसके चलते गुस्से में परवेज ने बंदूक निकाली और जावेद के सीने में गोली मार दी। इसके बाद जब उसको लगा कि जावेद की मौत हो गई है तो उसने खुद को भी गोली मार ली। गोली उसके गले से घुसकर सिर से बाहर निकली। गोली चलने की आवाज सुन लोग एकत्रित हो गए थे। घटना के समय छोटी बहन काम से बाहर गई थी और पिता पीछे के कमरे में सो रहे थे उनके पैरों में समस्या होने के कारण वे अधिकांश समय कमरे में ही रहते हैं। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर मृतक की लाश को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा जांच कार्रवाई शुरू कर दी है।