HomePunjabसरकारी फंड में हेरफेर करने के आरोप में DDPO और एक आम...

सरकारी फंड में हेरफेर करने के आरोप में DDPO और एक आम नागरिक विजिलेंस द्वारा गिरफ्तार

चंडीगढ़  – पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने ब्लॉक अमलोह और पंचायतों को जारी किए गए सरकारी फंड में 40,85,175 रुपये के हेरफेर के आरोप में फतेहगढ़ साहिब में तैनात डीडीपीओ को गिरफ्तार किया है। कुलविंदर सिंह रंधावा और एक निजी व्यक्ति हंसपाल को गिरफ्तार कर लिया गया है।

यह बात आज ब्यूरो के सरकारी प्रवक्ता ने व्यक्त करते हुए बताया कि इस घोटाले को लेकर अमलोह के तत्कालीन बी.डी.पी.ओ. कुलविंदर सिंह रंधावा (अब डीडीपीओ) समेत पांच लोगों के खिलाफ विजिलेंस थाना पटियाला रेंज में आई.पी.सी. धारा 409, 120-बी और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 13 (1) और 13 (2) के तहत एफआईआर नंबर 37 दिनांक 09.08.2024 दर्ज किया गया है।

उल्लेखनीय है कि उक्त आरोपियों ने आपसी मिलीभगत से कुछ निजी फर्मों और एक निजी व्यक्ति के नाम पर फर्जी फंड जारी कर 40,85,175 रुपये की सरकारी धनराशि का हेरफेर किया है। उन्होंने आगे बताया कि इस मामले में आरोपी कुलविंदर सिंह रंधावा (तत्कालीन बीडीपीओ अमलोह) और एक निजी व्यक्ति हंसपाल को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिन्हें कल अदालत में पेश किया जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि इस मामले की आगे की जांच जारी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments