HomeNational Newsपांच महीने बाद फिर से क्रेश हुआ एक और एयरक्राफ्ट

पांच महीने बाद फिर से क्रेश हुआ एक और एयरक्राफ्ट

गुना l लगभग पांच महीने बाद एक बार फिर गुना में रविवार को एक टू-सीटर विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटनाग्रस्त यह विमान एयरक्राफ्ट कर्नाटक के बेलगावी एविएशन ट्रेनिंग इंटीट्यूट का है। एयरक्राफ्ट टेस्टिंग और मेंटेनेंस के लिए गुना की शा-शिब एकेडमी में लाया गया था। जिसे दो पायलट परीक्षण उड़ान के लिए लेकर निकले थे। करीब 40 मिनट तक हवा में रहने के बाद अचानक विमान का संतुलन बिगड़ गया और यह लहराते हुए जमीन पर आ गिरा। आशंका जताई जा रही है कि विमान का इंजन फेल होने की वजह से हादसा हुआ। इस दुर्घटना में दोनों पायलटों के घायल होने की खबर है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गुना के कैंट क्षेत्र में स्थित हवाई पट्टी के निकट दो सीटर एयरक्राफ्ट 152 दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह रविवार 11 अगस्त को दोपहर करीब 1 बजे टेस्ट फ्लाइट के लिए उड़ा था। करीब 40 मिनट उडऩे के बाद एयरक्राफ्ट परिसर में ही क्रेश हो गया। विमान में सवार कैप्टन वी चंद्र ठाकुर और पायलट नागेश कुमार घायल हैं। दोनों पायलट हैदराबाद के रहने वाले हैं। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर कैंट पुलिस सहित एकेडमी के अधिकारी पहुंचे। सूत्रों के अनुसार ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट ने दोनों पायलट हायर किए थे। एयरक्राफ्ट टेस्टिंग और मेंटेनेंस के लिए गुना की शा-शिब एकेडमी में लाया गया था। इधर दोनों घायल पायलट को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत खतरे से बाहर है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments