HomeNational NewsED ने की बड़ी कार्रवाई : सपा सांसद कुशवाह की बेशकीमती जमीन...

ED ने की बड़ी कार्रवाई : सपा सांसद कुशवाह की बेशकीमती जमीन जप्त

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ईडी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जौनपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद बाबू सिंह कुशवाहा की करोड़ों की भूमि जप्त कर ली है। खास बात यह है कि ईडी टीम ने अवैध निर्माण तोड़ने के लिए बुलडोजर भी हायर कर रखा था, जिसे देख लोग हैरान हुए बिना नहीं रह सके।गौरतलब है कि सपा सांसद कुशवाहा राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनएचआरएम) घोटाले के आरोपी रहे हैं। घोटाले के समय वे यूपी में परिवार कल्याण मंत्री के तौर पर सरकार में खास जिम्मेदारी निभा रहे थे। इस मामले में वे 4 साल जेल में रहे।

जानकारी अनुसार, जौनपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद और बसपा सरकार में मंत्री रहे बाबू सिंह कुशवाहा की बेशकीमती जमीन पर ईडी ने कार्रवाई कर दी है। सांसद कुशवाहा की करोड़ों की जमीन लखनऊ के सरोजिनी नगर थाना क्षेत्र स्थित स्कूटर इंडिया के समीप है। चूंकि सांसद कुशवाहा राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन यानी एनआरएचएम घोटाले के आरोपी रहे और ईडी टीम पीएमएलए मामले में जांच कर रही थी अत: इस कार्रवाई को उससे जोड़कर देखा जा रहा है। तमाम जांच-पड़ताल उपरांत प्रवर्तन निदेशालय ने लखनऊ स्थित करोड़ों की जमीन को जप्त करने का काम किया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments