नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने खराब मौसम के चलते वायनाड का दौरा स्थगित कर दिया है। ये दोनों नेता बुधवार सुबह वायनाड जाने वाले थे। राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट लिखा-प्रियंका और मैं भूस्खलन से प्रभावित परिवारों से मिलने और स्थिति का जायजा लेने वायनाड जाने वाले थे लेकिन लगातार बारिश और प्रतिकूल मौसम की स्थिति के कारण हमें अधिकारियों ने बताया की वहां विमान उतर नहीं सकेगा। राहुल ने कहा कि मैं वायनाड के लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि हम जल्द से जल्द दौरा करेंगे।
इस बीच, हम स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं और सभी जरुरी सहायता प्रदान करेंगे। इस कठिन समय में हमारी संवेदनाएं वायनाड के लोगों के साथ हैं। वायनाड जिले में मेप्पडी के पास भारी बारिश से पहाड़ी इलाकों में मंगलवार तड़के भूस्खलन हुआ। इसमें कई लोगों की मौत हो चुकी है। बता दें राहुल गांधी ने पिछली लोकसभा में वायनाड का प्रतिनिधित्व किया था। इस बार के लोकसभा चुनाव में भी वह रायबरेली के साथ वायनाड से चुनाव जीते थे, लेकिन उन्होंने केरल में आने वाले संसदीय क्षेत्र से इस्तीफा दे दिया। अब वायनाड से उपचुनाव में उनकी बहन प्रियंका गांधी कांग्रेस की उम्मीदवार होंगी।