HomeNational Newsमॉनसून का बदला रुख: अब देश के इन राज्यों में भारी बारिश...

मॉनसून का बदला रुख: अब देश के इन राज्यों में भारी बारिश की संभावना

नई दिल्ली। अगले 5 दिनों के दौरान देश के कई राज्यों में गरज और बिजली के साथ व्यापक रूप से हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। आईएमडी ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि एक से तीन अगस्त के दौरान मध्य महाराष्ट्र में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, गुजरात, पश्चिम मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश में भी बारिश के आसार हैं। वहीं, झारखंड और आसपास के इलाकों में निचले और मध्य क्षोभमंडलीय स्तरों पर एक चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण की ओर ऊंचाई के साथ झुक रहा है। साथ ही समुद्र तल पर ट्रफ अब दक्षिण गुजरात से केरल तट तक चलती है।

आईएमडी के मुताबिक, इस दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में भी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में गरज और बिजली के साथ व्यापक रूप से हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना जताई है। वहीं, अगले 5 दिनों के दौरान जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में वर्षा हो सकती है।मौसम विभाग ने कहा है कि एक अगस्त तक उत्तराखंड में भी अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।

पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 31 जुलाई और एक अगस्त को और जम्मू-कश्मीर के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश में एक अगस्त को बारिश के आसार बन रहे हैं। पूर्वोत्तर भारत की बात करें तो यहां हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। इस दौरान कुछ इलाकों में बिजली गिरने की भी संभावना है। अगले 5 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में गरज के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। एक अगस्त तक नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और ओडिशा में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments