HomeNational Newsफिर बढ़ी अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत

फिर बढ़ी अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत

नई दिल्ली। दिल्ली आबकारी नीति मामला में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने सीएम अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 8 अगस्त तक बढ़ा दी है। केजरीवाल को तिहाड़ जेल से वीसी के जरिए पेश किया गया। अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलने के बाद उन्हें दो जून को फिर से अंतरिम जमानत खत्म होने के बाद तिहाड़ जेल जाना पड़ा था। इसके बाद से लगातार आम आदमी पार्टी (आप) विरोध प्रदर्शन कर रही है। केजरीवाल को निचली अदालत के जमानत देने के फैसले पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी, वहीं दूसरी तरफ सीबीआई की पूछताछ के बाद लग रहा है कि केजरीवाल के जेल से बाहर आने में अभी और समय लग सकता है।

नई आबकारी नीति घोटाले के आरोपों के बाद दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने 20 जुलाई, 2022 को मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश की थी। जिसके बाद 17 अगस्त 2022 को सीबीआई ने शिकायत दर्ज की थी जिसमें दिल्ली के तत्कालीन डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को आरोपी नंबर-1 बनाया था। आरोप है कि आबकारी नीति के निर्माण के चरण के दौरान पूर्व डिप्टी सीएम सिसोदिया और अन्य अज्ञात और अनाम निजी व्यक्तियों व संस्थाओं समेत आप नेताओं द्वारा एक आपराधिक साजिश रची गई थी और साउथ लॉबी के शराब कारोबारियों को फायदा पहुंचाया। बदले में करोड़ों की रिश्वत लेकर चुनाव में खर्च किया गया। आबकारी मामले में आप के दो बड़े नेता संजय सिंह और मनीष सिसोदिया पहले से जेल में हैं। सीबीआई ने 26 फरवरी 2023 को मनीष सिसोदिया और चार अक्टूबर 2023 को ईडी ने संजय सिंह को लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments