HomeNational Newsखुल गया केंद्रीय वित्त मंत्री का पिटारा...देख लें क्या हुआ सस्ता,क्या महंगा

खुल गया केंद्रीय वित्त मंत्री का पिटारा…देख लें क्या हुआ सस्ता,क्या महंगा

नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश कर कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की। इसमें कई चीजों पर कस्टम ड्यूटी कम की है। जो चीजे सस्ती होंगी उसमें कैंसर की दवाइयां, मोबाइल फोन, सोना, चांदी, चमड़े की वस्तुएं और सी फूड शामिल हैं। मोदी सरकार के कदम से इन सभी वस्तुओं की कीमतें बाजार में कम होगी, जिससे आम लोगों को बड़ा फायदा होगा।

क्या हुआ सस्ता?
1.कैंसर के इलाज में काम आने वाले तीन दवाएं अब होंगी सस्ती। मोदी सरकार ने इन दवाओं पर कस्टम ड्यूटी हटाने का फैसला किया है।
2. मोबाईल फोन, चार्जर और मोबाइल के पुर्जे या पार्ट्स भी सस्ते हो जाएगें। सरकार ने बजट में बेसिक कस्टम ड्यूटी कम करने का प्रस्ताव रखा है।
3. सोना और चांदी खरीदना होगा सस्ता। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2024 में गोल्ड और सिल्वर पर लगने वाली इम्पोर्ट ड्यूटी को घटाकर 6 प्रतिशत करने का फैसला किया है। साथ ही प्लेटिनम पर भी आयात शुल्क घटाकर 6.4 प्रतिशत कर दिया है।
4. फेरोनिकेल, ब्लिस्टर कॉपर होगा सस्ता। केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण ने फेरोनिकेल, ब्लिस्टर कॉपर पर मूल सीमा शुल्क हटाने की घोषणा की है।
5. ब्रूड स्टॉक, झींगा और मछली फ़ीड के भी दम कम।
सीतारमण ने कुछ ब्रूड स्टॉक, झींगा और मछली फ़ीड पर बुनियादी सीमा शुल्क को घटाकर 5 प्रतिशत करने का भी प्रस्ताव रखा है।

क्या होगा महंगा?
1.गैर-बायोडिग्रेडेबल प्लास्टिक होगा महंगा। मोदी सरकार ने अमोनियम नाइट्रेट पर सीमा शुल्क बढ़ाकर 10 प्रतिशत और गैर-बायोडिग्रेडेबल प्लास्टिक पर 25 प्रतिशत करेगी।
2. स्पेसिफाइड टेलीकम्युनिकेशन इक्विपमेंट हुए महंगे।
साथ ही सरकार ने स्पेसिफाइड टेलीकम्युनिकेशन इक्विपमेंट पर शुल्क को 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 15 प्रतिशत कर दिया।
यह बजट मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट है और इससे भारत की अर्थव्यवस्था पर गहरा असर पड़ने की उम्मीद है। इस बजट में कई क्षेत्रों पर ध्यान दिया गया है, जिनमें बुनियादी ढांचे का विकास और समाज कल्याण की योजनाएं शामिल हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments