नई दिल्ली। सोने और चांदी की कीमत मंगलवार को बजट वाले दिन धड़ाम हो गई। बजट के आते ही सोने की कीमत में 4 हजार रुपये से ज्यादा की गिरावट दर्ज हुई। मंगलवार को बाजार खुलने के समय सोने की कीमत एमसीएक्स पर 72850 रुपये प्रति 10 ग्राम थी। बजट खत्म होने के बाद जबरदस्त गिरावट के साथ 68,500 रुपये पर पहुंच गई। इस प्रकार सोने में 4350 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट आई यानी एक ही दिन में 6 फीसदी की गिरावट रही। हालांकि कुछ देर बाद इसमें थोड़ा सा सुधार आया और यह 69,122 रुपये पर पहुंच गई। सोने की इतनी कीमत इससे पहले अप्रैल के शुरुआती हफ्ते में थी। दरअसल, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में सोने-चांदी से कस्टम ड्यूटी कम करने का फैसला लिया है। इससे सोने-चांदी की कीमत और कम हो गई है।
मंगलवार को कीमत सोने की ही नहीं, चांदी की भी कीमत खूब गिरी। इसमें भी करीब 5.5 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई। मंगलवार सुबह एमसीएक्स पर चांदी की कीमत 89,015 रुपये प्रति किलो थी। बजट के बाद इसमें गिरावट आई और यह गिरकर 84,275 रुपये प्रति किलो पर आ गई। इस प्रकार इसमें 4740 रुपये की गिरावट आई। बजट के बाद इसकी भी गिरती कीमत पर कुछ ब्रेक लगा और इसमें भी मामूली सुधार हुआ। दोपहर करीब 3 बजे इसकी कीमत 85,540 रुपये प्रति किलो पर आ गई थी। सोने-चांदी की कीमत में गिरावट का सबसे बड़ा कारण अब इसकी कस्टम ड्यूटी कम करना है। इससे सोने और चांदी खरीदना सस्ता होगा यानी इनकी कीमत में गिरावट आएगी।
बुलियन उद्योग ने किया स्वागत – बुलियन उद्योग से जुड़े लोगों ने कहा कि वित्त मंत्री ने सोने और चांदी पर बीसीडी (बेसिक कस्टम ड्यूटी) को 10 प्रतिशत से घटाकर 6 प्रतिशत करने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि एआईडीसी (कृषि अवसंरचना और विकास उपकर) में 5 प्रतिशत की कटौती अपरिवर्तित रहेगी। इस प्रकार सोने और चांदी पर कुल आयात शुल्क 15 प्रतिशत से घटाकर 11 प्रतिशत कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि बुलियन उद्योग इस कदम का स्वागत करता है।