मुंबई । महाराष्ट्र के लोनावला हिल स्टेशन के निकट एक झरने में एक महिला और चार बच्चों सहित पांच लोग बह गए । लोनावला पुलिस ने बताया कि यह घटना रविवार दोपहर करीब दो बजे हुई। जब बच्चे व कुछ अन्य लोग भूशी बांध के पास पहाड़ी जंगलों में बह रहे झरने का आनंद लेने गए थे। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, घटना की शिकार महिला की उम्र करीब 40 वर्ष और बच्चों की उम्र 4 से 8 वर्ष के बीच है। येे सभी पुणे के सैय्यद नगर के निवासी थे।
स्थानीय लोगों ने कहा कि वे झरने के तल पर काई लगे पत्थरों पर फिसलकर पानी के वेग में बह गए होंगे और डूब गए होंगे। सभी मौसी डैम के करीब एक झरने के नीचे पानी में भीग रहे थे तभी देखते ही देखते फिसल कर झरने के पानी में बह गए। जानकारी के अनुसार इसे रेलवे का झरना कहा जाता है। यह पानी भूशी बांध में प्रवेश करता है, जहां पांच लोग की तलाश जारी है।