नई दिल्ली । मोदी सरकार 3.0 के शपथ ग्रहण के बाद अमित शाह ने मंगलवार को दूसरी बार केंद्रीय गृह मंत्री का कार्यभार संभाला। कार्यभार संभालने से पहले शाह सुबह साढे दस बजे चाणक्यपुरी स्थित राष्ट्रीय पुलिस स्मारक गए और शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके साथ केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय और केन्द्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला भी थे।
शाह को लगातार दूसरी बार बेहद महत्वपूर्ण माने जाने वाले गृह मंत्रालय का प्रभार सौंपा गया है। कार्यभार संभालने के लिए नार्थ ब्लाक पहुंचने पर केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय और बंडी संजय कुमार ने गुलदस्ता देकर शाह का स्वागत किया। अपने पहले कार्यकाल में शाह ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने , जम्मू कश्मीर का दो केन्द्र शासित प्रदेशों में बंटवारा करने, अंग्रेजों के समय से लागू आपराधिक न्यायिक प्रणाली को बदलने और नागरिकता संशोधन अधिनियम जैसे महत्वपूर्ण निर्णय लिए थे।