HomeNational Newsशपथ से पहले मोदी ने गांधी, अटल और शहीदों को किया नमन,...

शपथ से पहले मोदी ने गांधी, अटल और शहीदों को किया नमन, अर्पित किए श्रद्धासुमन

नई दिल्ली।  नरेंद्र मोदी अपने तीसरे कार्यकाल की शपथ राष्ट्रपति भवन में शाम को लेंगे। इससे पहले उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी और देश पर मर मिटने वाले शहीदों को नमन कर उन्हे पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने नेशनल वॉर मेमोरियल जाकर शहीद जवानों को नमन भी किया। मोदी सुबह सबसे पहले महात्मा गांधी के समाधि स्थल राजघाट पहुंचे और राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के समाधि स्थल सदैव अटल पर जाकर उन्हें भी श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया।

अटल बिहारी वाजपेयी के समाधि स्थल पर बड़ी संख्या में मौजूद लोगों ने भारत माता की जय, मोदी-मोदी और मोदी जी को – जय श्रीराम जैसे नारों से उनका अभिवादन किया। लोग अटल बिहारी वाजपेयी – अमर रहे के नारे लगाते भी सुनाई दिए।इसके बाद नरेंद्र मोदी ने नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंचकर शहीद जवानों को नमन भी किया। नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंचने पर तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने उनका स्वागत किया। यहां भाजपा के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह भी उनके साथ मौजूद रहे।

पीएम मोदी आज तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। शाम को 7:15 बजे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति भवन में उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी। शपथ ग्रहण समारोह की सारी तैयारियां पूरी हो गई हैं। उनके साथ भाजपा के कई नेता और सहयोगी दलों के कई सांसद भी आज मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। भारत की पड़ोसी पहले नीति और सागर दृष्टिकोण को सर्वोच्च प्राथमिकता के अनुरूप समारोह के लिए पड़ोसी देशों और हिंद महासागर क्षेत्र के नेताओं को विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments