HomeNational Newsअरविंद केजरीवाल ने की NCP प्रमुख शरद पवार से मुलाकात

अरविंद केजरीवाल ने की NCP प्रमुख शरद पवार से मुलाकात

मुंबई । शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे से मिलने के एक दिन बाद, सीएम अरविंद केजरीवाल गुरुवार को मुंबई के यशवंतराव चव्हाण केंद्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की। आप के राष्ट्रीय संयोजक और मुख्यमंत्री केजरीवाल के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, आप सांसद राघव चड्ढा, दिल्ली की मंत्री आतिशी और पार्टी के अन्य नेता भी मौजूद रहे। दिल्ली को लेकर केंद्र सरकार द्वारा लाए गए अध्यादेश के खिलाफ केजरीवाल लगातार विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं।

केजरीवाल का यह दौरा कोलकता से शुरू हुआ है। उन्होंने सबसे पहले सीएम ममता से मुलाकात की थी। इसके बाद वह मुंबई पहुंचे थे। बुधवार को केजरीवाल ने उद्धव ठाकरे से मुलाकात की थी। मुंबई में शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष और पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे से उनके आवास पर हुई मुलाकात के बाद केजरीवाल ने कहा कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जैसी केंद्रीय जांच एजेंसियों का इस्तेमाल कर राज्य सरकारों को गिराया जा रहा है। वहीं, उद्धव ने केजरीवाल से मुलाकात के बाद भाजपा पर निशाना साधकर कहा कि हम उन ताकतों को हराने के लिए एक साथ आए हैं, जो लोकतंत्र के खिलाफ हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments