HomeNational News कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट, महाराष्ट्र में पेट्रोल-डीजल हुआ सस्ता

 कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट, महाराष्ट्र में पेट्रोल-डीजल हुआ सस्ता

मुंबई । देश में हर रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के रेट जारी होते हैं। गुरुवार यानी 25 मई को पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी कर दिए गए हैं। महाराष्ट्र के कई शहरों में ईंधन की कीमतों में बदलाव देखने को मिला है। वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट जारी है। गुरुवार 25 मई को कच्चे तेल में जोरदार उछाल आया। डब्ल्यूटीआई कच्चा तेल अब 74.20 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत 78.31 डॉलर प्रति बैरल रही। इसके बाद मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर हो गया है जबकि ठाणे में पेट्रोल 106.01 रुपये और डीजल 92.50 रुपये प्रति लीटर, रायगढ़ में पेट्रोल 105.89 रुपये और डीजल 92.39 रुपये प्रति लीटर, पुणे में पेट्रोल की कीमत 106.17 रुपये और डीजल 92.68 रुपये प्रति लीटर और नागपुर में पेट्रोल 106.04 रुपये और डीजल 92.59 रुपये प्रति लीटर है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments