HomeHaryana NewsACB की टीम ने बिजली निगम सोनीपत में कार्यरत जेई को रिश्वत...

ACB की टीम ने बिजली निगम सोनीपत में कार्यरत जेई को रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार

चंडीगढ़  – हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने सोनीपत के बिजली विभाग में कार्यरत जूनियर इंजीनियर जोगिंदर को ₹20000 के रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी द्वारा शिकायतकर्ता से क्षतिग्रस्त बिजली के खंभे का नाममात्र राशि का एस्टीमेट(अनुमान) बनाकर केस बंद करने के बदले में रिश्वत की मांग की गई थी।

ब्यूरो के प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि एसीबी की टीम को शिकायत प्राप्त हुई कि मॉडल टाउन, जिला सोनीपत के बिजली निगम में कार्यरत जेई जोगिंदर ने शिकायतकर्ता से क्षतिग्रस्त बिजली खंभे का नाममात्र राशि का एस्टीमेट बनाकर केस बंद करने की एवज में रिश्वत की मांग कर रहा है। ब्यूरो द्वारा मामले की जांच कर आरोपी को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो रोहतक के पुलिस थाने में मामला दर्ज करते हुए उनकी गिरफ्तारी की गई है। मामले में सभी आवश्यक सबूत जुटाते हुए इसकी जांच की जा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments