HomeNational Newsउद्धव ठाकरे से मिले अरविंद केजरीवाल, पीएम मोदी पर साधा निशाना

उद्धव ठाकरे से मिले अरविंद केजरीवाल, पीएम मोदी पर साधा निशाना

मुंबई :  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बुधवार को मुंबई में राज्य के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे से उनके निवास स्थान मातोश्री में मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा, मोदी सरकार ने हम सब से सत्ता छीन ली है। जिस दिन परिणाम आया उस तारीख से 8 दिनों के भीतर अध्यादेश जारी किया और शक्तियां वापस ले ली गईं। केजरीवाल ने कहा कि इसका मतलब है कि हम सुप्रीम कोर्ट का सम्मान नहीं करते हैं। यह उनकी फितरत है कि सुप्रीम कोर्ट जो भी फैसला देगा हम उसे नहीं मानेंगे।

केजरीवाल ने यह भी कहा कि सुप्रीम कोर्ट के वकीलों के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है और उनके खिलाफ अभियान चलाया जाता है। महाराष्ट्र में शिवसेना में बगावत के बाद हुए घटनाक्रम पर बात करते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा कि सबसे ज्यादा सहन शिवसेना कर रही है। उन्होंने सीबीआई, ईडी का इस्तेमाल करके बहुमत वाली जनता की सरकार को उखाड़ फेंका। अगर सरकार नहीं बनी तो विधायकों को तोड़ कर अध्यादेश पारित करने की कोशिश की जा रही है. शिवसेना ने हमसे वादा किया है कि जब यह मुद्दा संसद में आएगा तो वे हमारा समर्थन करेंगे। अध्यादेश हटाकर उन्होंने हमारी सत्ता छीन ली। यह अहंकार का परिणाम है।

राज्यपाल ने कहा कि पंजाब में बजट सत्र नहीं होगा । अगर ऐसा है तो सिर्फ प्रधानमंत्री और राज्यपाल को ही बैठना चाहिए. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि लोकतंत्र संकट में है और चुने हुए लोगों के बजाय सलेक्टेड लोग हैं। अपने पसंदीदा राज्यपाल का चुनाव कर उन्हें बैठाया जाता है। राजभवन भाजपा का प्रधान कार्यालय बन गया है और भाजपा नेता अधिकारी बन गए हैं। उनका यही रवैया है कि हम राज करेंगे। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आगे कहा कि देश को बचाने के लिए सभी को साथ आना चाहिए। 2024 में अगर ये आए तो देश का संविधान बदल जाएगा। मोदी जी अब जिस तरह का बर्ताव कर रहे हैं, जब वह 2024 में आएंगे तो घोषणा करेंगे कि अगले 40 वर्षों तक मैं ही रहूंगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments