HomeNational Newsअरविंद केजरीवाल को सीएम पद से हटाने की मांग हुई खारिज

अरविंद केजरीवाल को सीएम पद से हटाने की मांग हुई खारिज

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सीएम पद से हटाने की मांग वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट से सोमवार को खारिज हो गई है। जस्टिस खन्ना ने मामले में सुनवाई करते हुए कहा- हम हाईकोर्ट के फैसले पर दखल नहीं दे रहे। दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना को मामले में एक्शन लेना चाहते हैं लें। दरअसल, शराब नीति घोटाले के आरोपी अरविंद केजरीवाल फिलहाल अंतरिम जमानत पर हैं। ईडी ने उन्हें 21 मार्च को गिरफ्तार किया था।

गिरफ्तारी के बाद भी उन्होंने ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नहीं दिया, जिसे लेकर संदीप कुमार नामक शख्स ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी। हाई कोर्ट ने 50 हजार का फाइन लगाते हए 10 अप्रैल को याचिका खारिज कर दी थी। इसके बाद याचिकाकर्ता सुप्रीम कोर्ट पहुंचे। आज जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता की बेंच ने कहा- याचिका में कानूनी अधिकार को लेकर क्या मांग है? हमें इस सब में क्यों जाना चाहिए? हम याचिका खारिज करते हैं। उधर, अरविंद केजरीवाल से जुड़े एक मानहानि मामले की भी आज सुनवाई होनी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments