HomeNational Newsचौथे चरण में 96 सीटों के लिए मतदान संपन्न,गिरिराज सिंह सहित कई...

चौथे चरण में 96 सीटों के लिए मतदान संपन्न,गिरिराज सिंह सहित कई दिग्गजों का भाग्य ईवीएम में कैद

नई दिल्ली । सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में सोमवार को 9 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की 96 सीटों पर मतदान संपन्न हुआ। इसके साथ ही कुल 378 सीटों के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं। इस चरण में 1,717 उम्मीदवार चुनावी मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं। इनमें पांच केंद्रीय मंत्री, एक पूर्व मुख्यमंत्री, दो क्रिकेटर और एक अभिनेता भी शामिल हैं। सभी का राजनीतिक भविष्य ईवीएम में बंद हो गया है। इसके अलावा आंध्र प्रदेश की 175 और ओडिशा की 28 विधानसभा सीटों पर भी मतदान हुआ। पिछले तीन चरणों की तरह चौथे चरण में भी कम मतदान हुआ है।

पहले चरण में 66.14 प्रतिशत, दूसरे चरण में 66.71 प्रतिशत और तीसरे चरण में 65.68 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई है। 2019 के मुकाबले तीनों चरणों में इस बार कम वोटिंग हुई। चौथे दौर 2019 में 69.12 प्रतिशत मतदान हुआ था, जबकि 2024 में शाम 5 बजे तक 62.31 प्रतिशत ही मतदान हुआ है। अब तक के चुनावों में मत प्रतिशत चर्चा का बड़ा विषय रहा है। विपक्ष ने चुनाव आयोग पर देरी से वोटिंग के आंकड़े देने का आरोप लगाया जिसका आयोग ने खंडन किया है। वहीं सत्ता पक्ष ने कहा कि विपक्ष ने तीन चरणों में हार मान ली है। जिन सीटों पर मतदान हुआ है, उनमें से कई सीटें ऐसी हैं जहां से दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर रही है।

इनमें सपा प्रमुख अखिलेश यादव, पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान और कीर्ति आजाद, अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा समेत कई केंद्रीय मंत्री और कई पूर्व मंत्री शामिल हैं। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में आंध्र प्रदेश की सभी 25 सीटों पर मतदान हुआ। वहीं उत्तर प्रदेश की 13, तेलंगाना की 17, महाराष्ट्र की 11, मप्र की आठ, पश्चिम बंगाल की आठ, बिहार की पांच, झारखंड और ओडिशा की चार-चार व जम्मू कश्मीर की एक सीट पर मतदान हुआ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments