HomeNational Newsदो हजार के नोट बदलने की अनुमति के खिलाफ दायर याचिका का...

दो हजार के नोट बदलने की अनुमति के खिलाफ दायर याचिका का RBI ने किया विरोध

नई दिल्ली। बिना फार्म और पहचान प्रमाण के दो हजार के नोट बदलने की अनुमति के खिलाफ दायर जनहित याचिका का भारतीय रिजर्व बैंक ने दिल्ली हाईकोर्ट में विरोध किया। आरबीआई की ओर से पेश हुए वकील पराग त्रिपाठी ने याचिका का विरोध कर कहा कि याचिका को भारी जुर्माना लगाकर खारिज किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने अपने तमाम निर्णयों में कहा है कि अदालतों को नीतिगत मामलों में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए। आरबीआई की दलील सुनने के बाद मुख्य न्यायाधीश सतीश चंद्र शर्मा व न्यायमूर्ति सुब्रमण्यम प्रसाद की पीठ ने कहा कि अदालत उचित निर्णय पारित करेगी।

वहीं, याचिकाकर्ता अश्विनी उपाध्याय ने याचिका दायर कर कहा कि आरबीआई व भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) द्वारा जारी अधिसूचनाएं मनमाना, तर्कहीन होने के साथ ही संविधान के अनुच्छेद-14 का उल्लंघन करती हैं। याचिका में कहा कि बड़ी मात्रा में दो हजार के नोट या तब लोगों की तिजोरी पहुंच गए है या फिर अलगाववादियों, आतंकवादियों, माओवादियों, ड्रग तस्करों, खनन माफियाओं और भ्रष्ट लोगों द्वारा जमा की गई हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments