नई दिल्ली । पूर्वी दिल्ली के कस्तूरबा नगर में अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। अतिक्रमण के खिलाफ एक्शन को लेकर स्थानीय लोगों में रोष है। लोगों में स्थानीय विधायक ओमप्रकाश शर्मा के खिलाफ भी रोष है। पीडि़त लोग प्रशासन से घर के बदले घर देने की मांग कर रहे हैं। डीडीए ने कुछ दिन पहले नोटिस देकर घर खाली करने का निर्देश दिया था।
अब जानकारी आ रही है कि डीडीए के इस एक्शन के खिलाफ लोगों ने सर्वोच्च न्यायालय में अपील दायर कर डीडीए की कार्रवाई पर स्टे लगाने की मांग की थी। सुप्रीम कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए डीडीए के एक्शन पर रोक लगा दी है। वहीं, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद लोगों ने खुशी भी जाहिर की है।