HomeSportIPL में भुवनेश्‍वर ने हासिल की अहम उपलब्धि

IPL में भुवनेश्‍वर ने हासिल की अहम उपलब्धि

अहमदाबाद। आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज भुवनेश्‍वर कुमार ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट लिए थे। इस मैच में भुवनेश्‍वर की गेंदबाजी के कारण ही गुजरात टीम 188 रन ही बना पायी जबकि एक समय माना जा रहा था कि गुजरात 200 रनों से ऊपर बनाएगी। इस मैच में भुवी ने दो अहम उपलब्धियां अपने नाम कीं। आईपीएल में भुवनेश्‍वर ने दूसरी बार पारी में पांच विकेट हासिल किए हैं और ऐसा करने वाले वे केवल तीसरे गेंदबाज हैं। भुवनेश्‍वर से पहले केवल जेम्‍स फॉकनर और जयदेव उनादकट ने ही दो बार पांच विकेट लिए हैं।

भुवनेश्वर ने इससे पहले साल 2017 में पंजाब के खिलाफ 19 रन देकर पांच विकेट लिए थे। आईपीएल के इस सत्र में भुवनेश्‍वर पारी में 5 विकेट लेने वाले केवल दूसरे गेंदबाज हैं। उनसे पहले लखनऊ सुपरजाइंट्स के मार्क वुड ने दिल्‍ली कैपिटल्‍स के खिलाफ 14 रन देकर 5 विकेट लिए थे।भुवनेश्‍वर ने इस मैच में जिस प्रकार से गुजरात टाइटंस के बल्‍लेबाज ऋद्धिमान साहा को आउट किया। उसे देखकर सभी हैरान हो गये। गुजरात टाइटंस की बल्‍लेबाजी के दौरान पारी के पहले ओवर की तीसरी ही गेंद पर ही उन्‍होंने साहा को दूसरी स्लिप में कैच कराया। इसका एक वीडियो भी आया है जिसमें ओवर से पहले ही भुवनेश्वर कप्‍तान एडम मार्करम को स्लिप में फील्‍डर लगाने के संकेत देते हैं।

दो स्लिप लगाए जाने के बाद भुवनेश्वर ने ऑफ स्‍टंप के बाहर, बल्‍लेबाज को लालच देने वाली गेंद फेंकी।  साहा ने इस गेंद पर चौका लगाने के प्रयास किये। इस दौरान उनका कैच दूसरी स्लिप में खड़े अभिषेक शर्मा के हाथों में गया। भुवनेश्वर ने इस तरह योजना बनाते हुए साहा को विकेट के लिए बाध्य कर दिया। इस मैच के दौरान भुवनेश्‍वर ने साहा, हार्दिक पंड्या के अलावा शुभमन गिल, राशिद खान और मोहम्‍मद शमी के अहम विकेट लिए। इसमें शुभमन , राशिद और शमी को तो उन्‍होंने अंतिम ओवर में पेवेलियन भेजा, इस ओवर में नूर अहमद के रन आउट सहित चार विकेट गिरे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments