मुंबई । विराट कोहली ने कहा है कि हमें अपने फैंस की उम्मीदों पर खरा उतरना जरुरी है, तभी हमारे खेलने का कोई मतलब है। उन्होंने सन्यास पर खुलासा करते हुए कहा कि उस समय वह हताश जरा भी नहीं थे। गौरतलब है कि विराट कोहली आईपीएल 2023 में बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। वे 500 से अधिक रन बना चुके हैं। टी20 लीग के 16वें सीजन में उन्होंने अपने पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ ताबड़तोड़ शतक ठोका। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को इस मैच में जीत मिली और उसके प्लेऑफ की उम्मीद बची हुई है।
टीम के 13 मैच में 14 अंक हैं। अंतिम मुकाबले में उसे रविवार 21 मई को गुजरात टाइटंस से भिडऩा है। कोहली अब तक इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब नहीं जीत सके हैं। पिछले साल एशिया कप से पहले विराट कोहली ने ब्रेक लिया था। अब उन्होंने इसे लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने एक चैनल पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा से बातचीत करते हुए कहा कि मैं जब ब्रेक के बाद वापसी कर रहा था, तो मेरे साथ यह भी सोच थी कि यह मेरा कॉम्पटेटिव क्रिकेट का अंतिम महीना हो सकता है। यानी वे संन्यास की सोच रहे थे। उन्होंने कहा कि मैं इसके साथ बिल्कुल ठीक था। मैं खुश था कि भगवान ने मुझे क्या दिया है। मैं हताश नहीं था।
गौरतलब है कि विराट कोहली ने एशिया कप के दौरान ही अफगानिस्तान के खिलाफ अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का पहला शतक ठोका था। लगभग 3 साल से अधिक समय बाद वे इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक लगाने में कामयाब हुए थे। अफगानिस्तान के खिलाफ ओपिनंग करने को लेकर उन्होंने खुलासा किया कि कोच राहुल द्रविड़ ने मैच से एक दिन पहले मुझसे पूछा कि क्या तुम कल ओपनिंग करना चाहते हो। मैंने कहा कि 100 फीसदी। विराट कोहली ने कहा कि मेरे लिए यह मौका अच्छा रहा। मैंने ओपनिंग की और गेंद को हिट करना शुरू कर दिया। सब कुछ मेरे लिए अच्छा हो गया और मुझे वह उत्साह फिर से मिल गया। यह इसलिए हुआ, क्योंकि मैं खुद को लेकर कभी असुरक्षित नहीं था। मैं खुद फैंस की उम्मीदों की पर खरा उतरना चाह रहा था। इसे मैं कह नहीं सकता था, लेकिन इसके लिए मेरी कड़ी मेहनत लगातार जारी थी।
विराट कोहली ने कहा कि अंत में मुझे में इसमें सफलता भी मिली। खराब दौर से उबरने के लिए मैंने ब्रेक लिया था। कोरोना का समय किसी के लिए भी काफी कठिन था। मैंने भी इस कारण ब्रेक लिया और वो फिर से हासिल कर लिया, जो मैं चाहता था। उन्होंने बताया कि कोरोना के कारण हम 10 महीने तक कोई क्रिकेट नहीं खेल सके थे। 2020 में मैंने सिर्फ 6 मैच खेले थे। इसके बाद भी सिर्फ मेरे शतक की बात हो रही थी। पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बताया कि उस समय हर मैच के बाद मुझसे खराब प्रदर्शन के बारे पूछा जा रहा था। क्या मेरे 70 रन काफी नहीं थे। उन्होंने कहा कि मैं समझ गया कि लोग मुझसे क्या उम्मीद कर रहे हैं। इस कारण बार-बार ये सवाल किए जा रहे थे। लेकिन इसे लेकर मैं अधिक परेशान नहीं हुआ और यही सोच रहा था कि अभी मैं टीम के लिए योगदान दे रहा हूं।