HomeNational NewsPM मोदी और फ्रांसिसी राष्ट्रपति मैक्रों के बीच हुई बैठक

PM मोदी और फ्रांसिसी राष्ट्रपति मैक्रों के बीच हुई बैठक

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिरोशिमा में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ द्विपक्षीय बैठक की। इस बैठक के बाद विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने इस लेकर एक ट्वीट किया। ट्वीट में उन्होंने बताया कि पीएम मोदी ने फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रॉन के साथ द्विपक्षीय बैठक की। नेताओं ने बेस्टाइल डे के लिए पीएम की फ्रांस की आगामी यात्रा पर चर्चा की और भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी में प्रगति का जायजा लिया। वार्ता में व्यापार, सहयोग सहित कई मुद्दों को शामिल किया गया। इसमें आर्थिक क्षेत्र, नागरिक उड्डयन, नवीकरणीय ऊर्जा, संस्कृति, रक्षा क्षेत्र में सह-उत्पादन और विनिर्माण, नागरिक परमाणु सहयोग शामिल है।

दरअसल प्रधानमंत्री मोदी 14 जुलाई को पेरिस में होने वाली बेस्टाइल डे परेड में विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होने वाले हैं। विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों की एक टुकड़ी भी अपने फ्रांसीसी समकक्षों के साथ परेड में भाग लेगी। इसमें कहा गया है कि भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी की 25वीं वर्षगांठ के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने इस साल बेस्टाइल डे परेड में विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होने के फ्रांसिसी राष्ट्रपति मैक्रों के निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है। प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा से रणनीतिक, सांस्कृतिक, वैज्ञानिक, अकादमिक और आर्थिक सहयोग सहित उद्योगों की एक विस्तृत श्रृंखला के लिए नए और महत्वाकांक्षी लक्ष्यों को निर्धारित करके भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी के अगले स्तर पर पहुंचने की उम्मीद है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments