नई दिल्ली । दिल्ली मेट्रो के आसपास अतिक्रमणकारियों की वजह से कई बार पैदल पहुंचने वाले यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। लेकिन अब दिल्ली मेट्रो ने यात्रियों को इस समस्या से निजात दिलाने के लिए 17 मई से लेकर 31 मई तक अतिक्रमण के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत मल्टीमॉडल इंटीग्रेशन सुविधा वाले दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर यात्रियों को निर्बाध और आसानी तरीके से पहुंचने के लिए विक्रेताओं अतिक्रमणकारियों और ई रिक्शा ऑटो के अतिक्रमण स्थलों को हटा दिया जाएगा।
जानकारी के अनुसार 17 मई से लेकर 31 मई तक दिल्ली के 11 मेट्रो स्टेशन पर अतिक्रमणकारियों के खिलाफ विशेष अभियान चलेगा । इस विशेष अभियान का प्रमुख उद्देश्य सभी स्टेशनों पर उपलब्ध एमएमआई सुविधाओं के उचित उपयोग के लिए पैदल चलने वाले यात्रियों को सुरक्षित और निर्बाध रूप से यातायात को सुनिश्चित कराना है, जिससे मेट्रो स्टेशनों के प्रवेश और निकास के दौरान यात्रियों को किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो।यह अभियान 11 मेट्रो स्टेशनों पर सुबह 8:00 बजे से 11:00 बजे तक और शाम 5:00 बजे से 8:00 बजे तक चलाया जाएगा।
डीएमआरसी द्वारा मिली जानकारी के अनुसार अतिक्रमण के खिलाफ विशेष अभियान दिल्ली ट्रैफिक पुलिस, दिल्ली पुलिस, सीआईएसफ, और संबंधित मेट्रो स्टेशन के स्टाफ के सहयोग से चलाया जाएगा। 11 मेट्रो स्टेशन में पंजाबी बाग, मयूर विहार फेस 1, आजादपुर, वेलकम, जनकपुरी पश्चिमी, दिल्ली गेट, दिल्ली कैंट, कश्मीरी गेट ,नेहरू एनक्लेव, छत्तरपुर, जसोला विहार शहीन बाग जैसे स्टेशन शामिल है जहां 17 मई से 31 मई तक यह अभियान प्रतिदिन चलेगा। जाहिर है कि जब अतिक्रमण हट जाएगा तो लोगों को स्टेशन तक पहुंचने में ज्यादा परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। कई बार अतिक्रम की वजह से जाम जैसी स्थिति भी हो जाती है।