HomeNational Newsमुंबई के अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से 3.73 करोड़ का सोना जब्त

मुंबई के अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से 3.73 करोड़ का सोना जब्त

मुंबई । पिछले कुछ महीनों से मुंबई के अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर सोने की तस्करी की घटनाओं में भारी वृद्धि हुई है। सोने के तस्करों पर नकेल कसने के लिए कस्टम विभाग ने एक विशेष निरीक्षण अभियान शुरू किया है। खबर है कि कस्टम विभाग ने गुरुवार को अलग-अलग अभियानों में मुंबई के अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से 6.53 किलोग्राम सोने के आभूषण जब्त किए हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इन गहनों की कीमत 3 करोड़ 73 लाख रुपये मानी जा रही है. सोने के आभूषणों के साथ 8 आईफोन भी जब्त किए गए। इस संबंध में सीमा शुल्क अधिकारियों ने कुछ तस्करों को गिरफ्तार किया है।

बताया गया है कि कस्टम विभाग के अधिकारियों को सूचना मिली थी कि यात्रियों के शरीर और कपड़ों से सोने की तस्करी की जा रही है. सूचना मिलते ही अधिकारियों ने कुछ संदिग्धों की तलाशी ली. इस दौरान खुलासा हुआ कि कपड़ों और हेडफोन के जरिए सोने की तस्करी की जा रही थी. इसके अलावा तस्करों ने विमान के कमोड में भी सोना छुपाया हुआ था। यह मामला सामने आते ही कस्टम विभाग के अधिकारियों ने तुरंत तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से कुल 6.53 किलोग्राम सोने के आभूषण जब्त किए गए हैं. इसके अलावा 6 महंगे आईफोन भी जब्त किए गए हैं। इस बीच आखिर यह सोना कहां से तस्करी कर लाया गया और किसे देना था, अधिकारी इसकी जांच कर रहे हैं। इस कार्रवाई से तस्करों में हड़कंप मच गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments