चंडीगढ़ – हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि अम्बाला छावनी सदर क्षेत्र में अहातों व गलियों में ओपन नालियों को अंडर ग्राउंड करने के लिए करोड़ों रुपए की लागत से 18 किलोमीटर लंबी स्टॉर्म वॉटर ड्रेनेज पाइप लाइन डाली जाएगी। गृह मंत्री अनिल विज के अथक प्रयासों से अम्बाला छावनी में 23.26 करोड़ रुपए की लागत से विभिन्न विकास कार्यों को प्रदेश सरकार द्वारा मंजूरी प्रदान की गई है और इन कार्यों के होने से जनता को भरपूर लाभ मिलेगा। विज ने बताया इन विकास कार्यों के तहत 13.47 करोड़ रुपए की लागत से स्टॉर्म वॉटर ड्रेनेज पाइपलाइन सदर क्षेत्र के विभिन्न अहातों व गलियों में डाली जाएगी।
यह पाइपलाइन डालने से अहातों व गली-मोहल्लों में गंदगी से निजात मिलेगी। इससे पहले सदर क्षेत्र के मुख्य नालों में स्टॉर्म वॉटर पाइप लाइन डाली जा चुकी है जिससे पानी निकासी बेहतर हुई है, साथ ही गंदगी से निजात मिली है। उन्होंने बताया इसी कार्य में 12 क्रॉस रोड पर मुढा मंडी से गुडगुडिया नाले तक डेढ़ किमी. लंबा नया आरसीसी नाला भी बनाया जाएगा जिससे पानी निकासी पहले से बेहतर होगी। यह नाला पुराना है और अब इसे पक्का बनाया जाए जिससे 12 क्रॉस रोड सहित विभिन्न कालोनियों के पानी की निकासी बेहतर होगी।
इन अहातों व गलियों में डाली जाएगी स्टॉर्म वॉटर पाइप लाइन – गृह मंत्री अनिल विज ने बताया कि स्टॉर्म वॉटर पाइप लाइन पंजाबी मोहल्ले में यस बैंक से लेकर एमके दत्ता अस्पताल तक, बंगाली मोहल्ला में जीरो क्रॉस रोड से क्रॉस रोड नंबर एक तक डाली जाएगी। इसी तरह आनंद निवास अहाता, कोरी मंडी अहाता, बैंक ऑफ बड़ौदा के निकट अहाता, नंदी देवी धर्मशाला, चौथाई अहाता, कच्चा बाजार के निकट प्याऊ, पुरूषोत्तम ज्वैलर्स के निकट सराफा बाजार गली, सन्नी डेयरी के निकट अहाता, कच्चा बाजार में कसाईया अहाता, सरकारी डिपो के निकट अहाता, 12 क्रास रोड के निकट गली, सेंट्रल नाला पर गली नंबर एक, दो, तीन, चार, पांच व अन्य में गलियां, निकलसन रोड पर दुआ टी सेंटर के निकट गली, निकलसन रोड पर पिज्जा विला के निकट गली, निकलसन रोड पर शर्मा भोजनालय के निकट गली, केदारनाथ अहाता, निकलसन रोड पर हेल्थ कार्ट, प्रिंस चार्ट भंडार व रिपब्लिक शोरूम गली, आउटर लार्ज रोड पर धर्म सिंह अहाता, कच्चा बाजार में अन्नपूर्णा टेंट हाउस गली, आऊटर लार्ज रोड पर गली नंबर एक, दो व तीन नंबर गलियां, कच्चा बाजार में क्रास रोड 12 व 11 पर गलियां, क्रास रोड नंबर छह, सात, आठ, 10 व 11 पर गलियां, हरगोलाल फैक्टरी के निकट गलियां, जयराम मंडी अहाता, बंगाली मोहल्ले के निकट विभिन्न गलियां, नाइयों वाली गली नंबर एक व दो, सदर थाने के निकट पुलिस क्वार्टर, चूना चौक पर राधा कृष्ण मंदिर, राम बाजार गली, गुरमीत हलवाई के निकट अहाता, ग्वाल मंडी में साई अस्पताल के निकट अहाता, मोची मंडी अहाता, पल्लेदार मोहल्ले के निकट गलियां, गुड बाजार व पंसारी बाजार में स्टॉम वॉटर पाइप लाइन डाली जाएगी।
सीमेंट कंकरीट की नई बनेगी आउटर लार्ज रोड : गृह मंत्री अनिल विज
गृह मंत्री अनिल विज ने बताया कि सदर क्षेत्र में आउटर लार्ज रोड को 3.69 करोड़ रुपए की लागत से सीमेंट कंकरीट (सीसी) का नया बनाया जाएगा। जीरो क्रास रोड से 12 क्रॉस रोड पॉवर हाउस तक नई रोड बनेगी जिससे वाहन चालकों को आने-जाने में काफी सहूलियत मिलेगी।
विजय रतन चौक व कबाड़ी बाजार में दशकों पुरानी बनी पुलिया नई बनेगी : मंत्री अनिल विज
गृह मंत्री अनिल विज ने बताया कि विजय रतन चौक और कबाड़ी बाजार में गुडगुडिया नाले पर 2.99 करोड़ रुपए की लागत से दशकों पुरानी बनी पुलिया को तोड़ नया बनाया जाएगा। नालों पर पुलिया की ऊंचाई भी बढ़ाई जाएगी ताकि नीचे नाले में बेहतर तरीक से साफ-सफाई हो सके। इसी प्रकार 3.11 करोड़ रुपए की लागत से 12 क्रास रोड पर यादव धर्मशाला के निकट गुडगुडिया नाले पर भी नया पुल बनाया जाएगा। इससे वाहन चालकों को यहां से आने-जाने में काफी सुविधा मिलेगी।