नई दिल्ली । दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में बिजली, आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश की आशंका है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि कई जगह ओले गिरने के भी आसार है, इसके मद्देनजर सावधान रहने की जरूरत है। हालांकि आने वाले दिनों तापमान में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। लेकिन फिलहाल मौसम ठंडा बना हुआ है। पहाड़ी राज्यों हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में आज (14 फरवरी) को बर्फबारी की संभावना है। उत्तर भारत समेत देशभर में मौसम आंख-मिचौली खेल रहा है।
मौसम विभाग ने आज यानी बुधवार को उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में तेज हवा और बारिश की बौछारें पडऩे की संभावना जताई है। आईएमडी का कहना है कि आज पूर्वी भारत के अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि के साथ तूफान आने का अनुमान है। राजधानी दिल्ली में बुधवार को हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। यहां मंगलवार सुबह पारा 11 डिग्री सेल्सियस पर था और शहर के कुछ हिस्सों में थोड़ी धुंध छा गई। जबकि दिल्ली-एनसीआर में आने वाले दिनों आसमान साफ रहने की उम्मीद है और तापमान में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। इस हफ्ते दिल्ली में न्यूनतम तापमान 8 से 10 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
दिल्ली में मंगलवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 327 बहुत खराब श्रेणी में दर्ज किया गया। आईएमडी के अनुसार उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम में तेज हवाएं चलेंगी तथा बारिश की बौछारें भी पड़ेंगी। कुछ स्थानों पर बिजली गिरने की आशंका है। वहीं अगर पहाड़ी राज्यों की बात करें तो हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी होने की संभावना बन रही है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में हल्की से मध्यम बारिश के साथ ओलावृष्टि का अनुमान लगाया गया है। इसके अलावा पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश, उत्तरी छत्तीसगढ़ और झारखंड में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इधर तमिलनाडु में भी हल्की बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है।