HomeNational News आप ने लोकसभा चुनाव के गुजरात में दो उम्मीदवारों के नाम का...

 आप ने लोकसभा चुनाव के गुजरात में दो उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया

 अहमदाबाद : आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) ने तैयारियां तेज कर दी हैं। आप ने गुजरात में लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है और दोनों ही मौजूदा विधायक हैं । कांग्रेस उम्मीदवारों को लेकर मंथन कर रही है। सभी जानते हैं कि भाजपा अंतिम समय में उम्मीदवारों के चौंकाने वाले नामों का ऐलान करती है। आप के राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने मंगलवार को गुजरात की भावनगर और भरुच लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है।

भावनगर से उमेश मकवाणा को उम्मीदवार बनाया है, जो बोटाद विधानसभा क्षेत्र से आप के विधायक हैं। जबकि भरुच से लोकसभा चुनाव के लिए चैतर वसावा के नाम का आप ने ऐलान किया है। चैतर वसावा डेडियापाडा से आप के विधायक हैं। बता दें कि वनकर्मियों से मारपीट के मामले में आप विधायक चैतर वसावा लंबी कानूनी लड़ाई के बाद हाल ही में जमानत पर रिहा हुए हैं| चैतर वसावा को अपने साथ लाने के लिए भाजपा ने अनेक प्रयास किया, लेकिन वह टस से मस नहीं हुए| इसलिए भाजपा को भरुच सीट गंवाने का डर है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments