HomeNational Newsकोर्ट ने हेमंत सोरेन को एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

कोर्ट ने हेमंत सोरेन को एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

नई दिल्ली । जमीन घोटाले में गिरफ्तार झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को एक दिन जेल में बिताना होगा। प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने उन्हें गुरुवार को रांची के पीएमएलए कोर्ट में पेश किया। जहां से कोर्ट ने उन्हें एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। सोरेन को होटवार जेल में रखा जाएगा। शुक्रवार को हेमंत सोरेन की रिमांड पर कोर्ट फैसला सुना सकती है।

गौरतलब है कि ईडी ने पूछताछ के लिए सोरेन की 10 दिन के लिए रिमांड मांगी है। जानकारी अनुसार हेमंत सोरेन ने गिरफ्तारी के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी और तुरंत सुनवाई की अपील की थी। इस पर हाईकोर्ट का कहना था कि इस मामले में अर्जेंसी नहीं दिखती है। इस बीच कपिल सिब्बल ने हेमंत सोरेन की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका दाखिल की है, जिस पर शुक्रवार को सुनवाई होने की उम्मीद जताई जा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments