नई दिल्ली – केन्द्र सरकार के इस अंतरिम बजट से टैक्स पेयर्स को कोई राहत नहीं मिली है। वित्त मंत्री निर्मला सीतामरण ने कहा कि इस बार आयकर स्लैब में कोई बदलाव नहीं होगा। अंतरिम बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि 2024-25 में राजकोषीय घाटा जीडीपी का 5.1 रहने का अनुमान है। उन्होंने आयात शुल्क सहित प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष करों के लिए समान कर दरों को बनाए रखने का प्रस्ताव दिया है।
पीएम आवास योजना में दो करोड़ घर और बनेंगे – वित्त मंत्री निर्मला सीतामरण ने कहा कि अभी पीएम आवास योजना में दो करोड़ घर और बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि देश की इकोनॉमी सही दिशा में है। पारदर्शी शासन पर हमारी सरकार का फोकस है। पीएम आवास योजना के तहत अगले 5 साल में ग्रामीण इलाकों में दो करोड़ और घर बनाए जाने का प्रस्ताव दिया है।
युवाओं के लिए स्किल इंडिया योजना – वित्त मंत्री ने सीतामरण ने कहा कि देश में स्किल इंडिया के तहत 1.47 करोड़ युवाओं को ट्रेंड किया है। सभी को पक्का मकान मुहैया करवाया जाएगा। पीएम मत्स्य संपदा योजना को बढ़ाया जाएगा। मत्स्य उत्पादन दोगुना हो गया है। पीएम मोदी ने जय अनुसंधान का नारा दिया है। इसे साकार करने की दिशा में कदम उठाए जाएंगे। 4 साल में आर्थिक विकास में तेजी आई है। युवा शक्ति प्रौद्योगिकी योजना बनाएंगे। तीन रेल कॉरिडोर शुरू किए जाएंगे। यात्री ट्रेनों के परिचालन में सुधार किया जाएगा। पीएम गति शक्ति योजना में काम तेज किया जाएगा। 40 हजार नॉर्मल रेल डिब्बों को वंदे भारत में बदला जाएगा। विमानन कंपनियां एक हजार विमानों का ऑर्डर देकर आगे बढ़ रही हैं।
सौर ऊर्जा से 300 यूनिट मुफ्त बिजली – वित्त मंत्री ने कहा कि रूफटॉप सौर ऊर्जा से देश के एक करोड़ घरों को 300 यूनिट की मुफ्त बिजली हर महीने मिल पाएगी। इससे 15 से 18 हजार रुपये महीने की बचत होगी। उन्होंने कहा कि ई-व्हीकल की चार्जिंग के लिए आसानी करने के लिए बड़े पैमाने पर इंस्टॉलेशन होंगे। इससे वेंडरों को भी काम मिलेगा।
स्वास्थ्य के क्षेत्र में होंगे खास इंतजाम – वित्त मंत्री ने कहा कि मौजूदा स्वास्थ्य ढांचे का ही इस्तेमाल करते हुए हम और अधिक मेडिकल कॉलेज बनाएंगे। सरकार 9 से 14 साल की बच्चियों को सर्वाइकल कैंसर वैक्सीन का टीका भी उपलब्ध कराएगी। मातृत्व और बाल विकास के लिए एक समग्र योजना बनाई जाएगी। आंगनवाड़ी केंद्रों को अपग्रेड किया जाएगा। पोषण 2.0 के अमल में तेजी लाई जाएगी। टीकाकरण को मजबूत किया जाएगा। वहीं आयुष्मान भारत के तहत सभी आशा और आंगनवाड़ी कर्मियों को इसके दायरे में लाया जाएगा। उन्हें भी हेल्थ कवर दिया जाएगा। आंगनवाड़ी केंद्रों का अपग्रेडेशन होगा। एक करोड़ महिलाएं लखपति दीदी बनेंगी। पांच नए एक्वा पार्क खोले जाएंगे।
मध्यम वर्ग के लिए नई आवास योजना – वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि मिडिल क्लास के लिए नई आवास योजना लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि जनधन खातों के जरिये प्रत्यक्ष लाभ अंतरण से 34 लाख करोड़ रुपये अंतरित किये गये, इससे 2.7 लाख करोड़ रुपये की बचत हुई। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपने शुरुआती भाषण में सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि सरकार ने जीडीपी को ‘गवर्नमेंट, डेवलपमेंट और परफॉर्मेंस’ का नया अर्थ दिया है, समावेशी विकास पर विशेष ध्यान। देश में 15 एम्स का निर्माण हुआ है। करोड़ों युवा स्किल्ड इंडिया से जुड़े हैं। उन्होंने कहा कि अगले पांच साल देश के लिए विकास के शानदार साल होंगे।
देश के 4 करोड़ किसानों को फसल बीमा का लाभ – वित्त मंत्री ने कहा कि देश के 4 करोड़ किसानों को फसल बीमा का फायदा मिला है। बीते 10 सालों में देश में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए, सरकार गरीबों को सशक्त बना रही है। मुफ्त राशन से 80 करोड़ लोगों की खाने की चिंता खत्म हुई। पिछले 10 साल में 30 करोड़ मुद्रा योजना ऋण महिला उद्यमियों को दिए गए। ग्रामीण क्षेत्रों में पीएम आवास योजना के तहत महिलाओं को 70 प्रतिशत आवास मिले हैं। सरकार ने नागरिक प्रथम और न्यूनतम सरकार अधिकतम शासन दृष्टिकोण के साथ जवाबदेह, जन केंद्रित और विश्वास आधारित प्रशासन प्रदान किया है।
गरीब तथा महिलाओं के लिए विशेष अवसर – वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने अंतरिम बजट भाषण में कहा कि हमें गरीब, महिला, युवा और अन्नदाता पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है, उनकी जरूरतें और आकांक्षाएं हमारी सर्वोच्च प्राथमिकताएं हैं। इसके लिए हमारी सरकार विशेष अवसर उपलब्ध कराएगी।
वित्त मंत्री ने यह ऐलान भी किया….
-नैनो यूरिया का दायरा बढ़ाएंगे
-पांच एक्वा पार्क स्थापित किए जाएंगे
-10 साल में 149 एयरपोर्ट होंगे
-40 हजार रेल बोगियों को वंदे भारत में कन्वर्ट करेंगे।
-बड़े शहरों में नमो मेट्रो का होगा विस्तार
-छोटे शहरों में भी मेट्रो चलेंगी
-मौजूदा जिला अस्पतालों को मेडिकल कॉलेज में बदलने की तैयारी
-आवास योजना के तहत 5 साल में 2 करोड़ घर बनाएंगे
-डेयरी किसानों को बढ़ावा मिलेगा
-प्राकृतिक गैस का आयात बढाएंगे।