HomeNational Newsदेश के कई राज्यों में सस्ता हुआ पेट्रोल और डीजल

देश के कई राज्यों में सस्ता हुआ पेट्रोल और डीजल

नई दिल्‍ली। वै‎श्विक बाजार में कच्‍चे तेल की कीमतों में बड़ी गिरावट देखी जा रही है। ब्रेंट क्रूड करीब 2 डॉलर प्रति बैरल तक नीचे आ गया है। इस बीच मंगलवार सुबह सरकारी तेल कंपनियों की ओर से जारी पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतों में भी बदलाव दिख रहा है। बिहार में लगातार दूसरे दिन तेल सस्‍ता हुआ है, जबकि कश्‍मीर से कन्‍याकुमारी तक पेट्रोल-डीजल कीमतों में बदलाव दिख रहा है। बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल फिर सस्‍ता हुआ और 24 पैसे गिरकर 107.24 रुपये लीटर बिक रहा है।

यहां डीजल भी 22 पैसे गिरकर 94.04 रुपये लीटर हो गया है। जम्‍मू-कश्‍मीर के डोडा जिले में पेट्रोल 31 पैसे सस्‍ता और 99.67 रुपये लीटर बिक रहा, जबकि डीजल 29 पैसे गिरकर 85.09 रुपये लीटर हो गया है। तमिलनाडु के कन्‍याकुमारी जिले में पेट्रोल 8 पैसे चढ़कर 103.57 रुपये लीटर हो गया तो डीजल 8 पैसे महंगा होकर 95.21 रुपये के भाव बिक रहा है। वै‎श्विक बाजार में लगातार तेजी के बाद कच्‍चे तेल की कीमतों में भी गिरावट दिख रही है। ब्रेंट क्रूड का भाव करीब 2 डॉलर प्रति बैरल गिरकर 82.40 डॉलर प्रति बैरल के भाव पहुंच गया है।

इसी तरह डब्‍ल्‍यूटीआई भी टूटकर 77.05 डॉलर प्रति बैरल बिक रहा है। दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर, मुंबई पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर, चेन्नई पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर, पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर हो गया है। डोडा में पेट्रोल 99.67 रुपये और डीजल 85.09 रुपये प्रति लीटर हो गया है। कन्‍याकुमारी में पेट्रोल 103.57 रुपये और डीजल 95.21 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments