नई दिल्ली । कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज बिहार के किशनगंज में भारत जोड़ो न्याय यात्रा का उद्देश्य बताया है। उन्होंने आज बिहार में एक बड़ी रैली को संबोधित किया। बता दें कि न्याय यात्रा बंगाल के उत्तरी दिनाजपुर से बिहार के किशनगंज पहुंची। जहां राहुल गांधी ने एक जनसभा को संबोधित किया। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली जा रही भारत जोड़ो न्याय यात्रा पश्चिम बंगाल के उत्तरी दिनाजपुर से निकलकर बिहार के किशनगंज पहुंच गई है। बता दें कि आज सुबह बंगाल से निकलते हुए राहुल गांधी बस में बैठकर लोगों का अभिवादन करते हुए रवाना हुए। इस दौरान उनके समर्थक बस के आगे-आगे चलते दिखे।
भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान बिहार के किशनगंज में जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मुझसे कई लोग पूछते हैं कि इस यात्रा का क्या उद्देश्य है। तो मैं उन्हें बताता हूं कि भाजपा-आरएसएस की विचारधारा नफरत की है। एक धर्म दूसरे धर्म से लड़ रहा है, यही वजह है कि हमने नफरत के बाजार में मुहब्बत की दुकान खोली है। इस यात्रा का देश की राजनीति पर बड़ा प्रभाव हुआ है। राहुल गांधी ने कहा कि हमने एक नया विजन, नई विचारधारा दी है और यह मुहब्बत की विचारधारा है।