HomeNational Newsराहुल गांधी को दिल्ली यूनिवर्सिटी नें भेजा नोटिस

राहुल गांधी को दिल्ली यूनिवर्सिटी नें भेजा नोटिस

नई दिल्ली । कांग्रेस नेता राहुल गांधी को दिल्ली यूनिवर्सिटी ने हॉस्टल में बिना बताए दौरा करने के लिए नोटिस जारी किया है। यह नोटिस बुधवार को हॉस्टल के प्रमुख की तरफ से जारी किया गया है। डीयू के अधिकारी इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए राहुल गांधी पर आवश्यक कदम उठाएंगे। साथ ही यह सुनिश्चित करेंगे कि वह भविष्य में ऐसा दोबारा न करें। राहुल गांधी डीयू के पोस्ट ग्रेजुएट मेंस कॉलेज के हॉस्टल परिसर पहुंचे हुए थे। इस दौरान उन्होंने हॉस्टर के छात्रों के साथा खाना भी खाया था। डीयू ने कांग्रेस नेता के इस दौरे को लेकर आपत्ति जताई है।

नोटिस में कहा गया कि हॉस्टल में अनुशासन बनाए रखने के लिए जो नियम बनाए हुए हैं। उसके मुताबिक हॉस्टल में रहने वाला कोई भी छात्र शैक्षणिक, एकेडमिक और रेजिडेंट्स काउंसिल एक्टिविटीज के अतिरिक्त किसी अन्य गतिविधि में शामिल नहीं होगा। राहुल गांधी को भेजे गए नोटिस में कहा गया कि (5 मई) को कॉलेज परिसर में अप्रत्याशित घटना देखने को मिली। बिना किसी पूर्व जानकारी के राहुल गांधी सिक्योरिटी स्टाफ और अन्य लोगों के साथ हॉस्टल में गए। छात्रों के साथ डाइनिंग हॉल में वह करीब एक घंटा रुके भी थे। राहुल गांधी के आने की यूनिवर्सिटी प्रशासन को कोई सूचना नहीं दी गई। न ही लोकल पुलिस और न ही हॉस्टल रेजिडेंट्स को जानकारी दी गई। नोटिस में कहा गया कि हॉस्टल में आने वाला कोई भी विजिटर सिर्फ वहां के रेजिडेंट से मिल सकता है या हॉस्टल प्रशासन से मिल सकता है।

इसके अलावा अन्य किसी के लिए विजिट की अनुमति नहीं है। उसके लिए पहले से परमीशन लेनी होती है। नोटिस में कहा गया कि तीन वाहनों के साथ हॉस्टल में राहुल गांधी का आना कॉलेज के नियमों के खिलाफ है। इस घटना से हॉस्टल में मौजूद सभी लोगों की सुरक्षा को खतरा पैदा हुआ। हॉस्टल के चेयरमैन और मैनेजिंग कमेटी के अन्य सदस्यों ने इस घटना को गैरजिम्मेदाराना व्यवहार मानते हुए इसकी आलोचना की है। साथ ही कहा गया कि हॉस्टल के रेजिडेंट, स्टाफ और प्रशासन की सुरक्षा को देखते हुए राहुल गांदी भविष्य में इस तरह का कोई कदम नहीं उठाएंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments