HomePunjabकेंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने पंजाब को दी बड़ी सौगात

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने पंजाब को दी बड़ी सौगात

होशियारपुर । केंद्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने पंजाब को 4 हजार करोड़ रुपए का तोहफा दिया। बता दें गडकरी जालंधर के आदमपुर एयरपोर्ट से पहुंचे। इस मौके मंच पर पंजाब बीजेपी प्रधान सुनील जाखड़ ने उनका स्वागत किया। होशियारपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री गडकरी ने फगवाड़ा-होशियारपुर फोरलेन का उद्घाटन किया।इस दौरान केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि आज पंजाब में 4 हजार करोड़ के नए प्रोजैक्ट की शुरूआत हुई है। उन्होंने कहा कि जब अटलजी प्रधानमंत्री थे, तब उन्होंने मुझे गांवों को जोड़ने के लिए कहा था। पंजाब राज्य का निर्माण होने बाद से 2014 से 2024 कई गुणा अच्छे रोड बीजेपी सरकार ने बनाकर दिखाए हैं। उन्होंने कहा पिछले 9 साल में पंजाब में एनएच की 2 हजार 540 लंबाई बड़ी है। राज्य व देश का विकास करना है, तब इंफ्रासट्रक्चर अच्छा बनाना होगा और अगर इंफ्रासट्रक्चर अच्छा होगा, तब उद्योग आएंगे, जिससे रोजगार मिलेगा। गडकरी ने कहा कि अमृतसर एयरपोर्ट से रामदास तक 2024 में 4 लेन हाईवे का काम पूरा हो जाएगा, जिससे श्री करतारपुर साहिब कॉरिडोर तक का रास्ता आसान हो जाएगा। सड़के अच्छी होंगी तब किसान भी खुशहाल होगा।

गडकरी ने ऐलान किया कि लुधियाना से बठिंडा तक ग्रीनफील्ड हाईवे बनाया जाएगा जिसकी लंबाई 75 कि.मी. होगी। इस प्रोजेक्ट पर 2 हजार करोड़ रुपए का खर्चा आएगा। इस हाईवे से लुधियाना से बठिंडा की दूरी 45 मिनट में तय होगी। ये प्रोजेक्ट 2025 तक बनकर तैयार हो जाएगा। इसके अलावा इस हाईवे की कनैक्टीविटी हलवारा एयरपोर्ट तक भी होगी। एक्सप्रेस वे के साथ ग्रीन एक्सप्रेस वे भी बना रहे हैं। केंद्रीय मंत्री गडकरी ने पंजाब सरकार से अपील कर कहा कि भूमि अधिग्रहण के काम में तेजी लाए। जमीन अधिग्रहण से सड़कें तेजी से बनेंगी। उन्होंने कहा कि हम किसानों को अन्नदाता से ऊर्जावान बनाएंगे। पराली जलाने की बजाय उससे इथेनॉल बनाया जाएगा। इथेनॉल से सभी वाहनों को चलाएंगे। उन्होंने कहा कि मेरी कार भी इथोनॉल से चलती है। पेट्रोल की जगह इथेनॉल बनेगा। उन्होंने किसानों से पराली को न जलाने के अपील भी की है।

जिन प्रोजेक्ट बुधवार को उद्घाघटन किया गया। उनमें 596 करोड़ की लागत से लुधियाना में बना जीटी रोड और राष्ट्रीय राज्य मार्ग को जोड़ने वाले 4 लेन का लाडो व बाईपास शामिल हैं। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री गड़करी ने जालंधर, होशियारपुर सहित आसपास के इलाकों में 29 नए प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया है। जिसमें लुधियाना में जीटी रोड पर एनएच 5 को जोड़ने के लिए 4 लेन लाडोवाल बाईपास, लुधियाना शहर में 6 लेन फ्लाईओवर पर 2 आरओबी की उसारी, तववंडी भाई से फिरोजपुर सैक्शन के 4 लेन का निर्माण, करतारपुर, अमृतसर के गहरी मोडी गांव में आरओबी का निर्माण, जालंधर में कंगनीवाल गांव व तरनतारन बाईपास में आरओबी, जालंधर के दकोहा रेलवे क्रासिंग नजदीक अंडरपास का निर्माण, फगवाड़ा-होशियारपुर फोर लेन सड़क का नींव पत्थर, ऊना रोड होशियारपुर के ने बाईपास का नींव पत्थर, फिरोजपुर बाईसाप 4 लेन की निर्माण, अमृतसर, कपूरथला व लुधियाना में 9 सड़कों का प्रोजैक्ट, सुल्तानपुर लोधी-मक्खू सैक्शन का 4 लेन का निर्माण, फिरोजपुर के मधारे गांव में 2 लेन आरओबी का निर्माण शामिल हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments