HomeNational Newsनए साल में लोगों को यह तोहफा देने को तैयार मोदी सरकार

नए साल में लोगों को यह तोहफा देने को तैयार मोदी सरकार

नई दिल्ली। साल 2024 में लोकसभा चुनाव हैं। इसके लिए केंद्र की मोदी सरकार जनता को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बड़ी राहत देने की तैयारी में है। मोदी सरकार ने नए साल के मौके पर पेट्रोल और डीजल की कीमत में 10 रुपये प्रति लीटर की कटौती करने का फैसला किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, 2024 के लोकसभा चुनाव से ठीक पहले पेट्रोल और डीजल की कीमत में 10 रुपये प्रति लीटर की कमी हो सकती है, वित्त मंत्रालय इस संबंध में अंतिम मंजूरी का इंतजार कर रहा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में पिछले कुछ दिनों से कच्चे तेल की कीमतों में नरमी देखी जा रही है, जिससे भारत में ईंधन की कीमतें कम करने में मदद मिलने की उम्मीद है।

केंद्रीय वित्त मंत्रालय जल्द ही पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती की योजना बना रहा है।बताया जा रहा हैं कि पेट्रोल और डीजल की कीमत में 10 रुपये प्रति लीटर तक की कमी हो सकती है। इसके पहले करीब दो साल पहले केंद्र सरकार ने पेट्रोल की कीमत में 8 रुपये और डीजल की कीमत में 6 रुपये प्रति लीटर की कटौती की थी।फिलहाल दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.71 रुपये जबकि डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर है। फिलहाल महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई और कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु सहित देश के कई शहरों में ईंधन की कीमतें 100 रुपये प्रति लीटर के आसपास हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments