HomeNational Newsरक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया चंडीगढ़ में वायु सेना विरासत केंद्र...

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया चंडीगढ़ में वायु सेना विरासत केंद्र का उद्घाटन

चंडीगढ़ । रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को यहां अपनी तरह के पहले वायु सेना विरासत केंद्र का उद्घाटन किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पंजाब-हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ और भारतीय वायु सेना ने पिछले साल एक सहमति-पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये थे, जिसके तहत केंद्र स्थापित किया गया है। उद्घाटन समारोह में पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारीलाल पुरोहित, वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी और चंडीगढ़ की सांसद किरण खेर उपस्थित थीं।

वायुसेना प्रमुख ने पिछले महीने भारतीय वायु सेना विरासत केंद्र के निर्माण की प्रगति की समीक्षा करने के लिए इसका दौरा किया था। यह विरासत केंद्र 17 हजार वर्गफीट से अधिक क्षेत्र में फैला हुआ है। यह पहला ऐसा केंद्र है, जो 1965 व 1971 के युद्धों और करगिल युद्ध तथा बालाकोट हवाई हमले सहित विभिन्न युद्धों में निभाई गई वायु सेना की भूमिका को भित्तिचित्रों और स्मृति चिह्नों के जरिये बयां करता है। अधिकारियों ने कहा कि यह विरासत केंद्र भावी पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगा और भारतीय वायु सेना की अदम्य भावना को प्रदर्शित करेगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments