मुंबई। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी दलों की हलचल तेज हो गई है। विपक्ष बीजेपी के खिलाफ मजबूत गठबंधन बनाने की कोशिश कर रहा है बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसकी जिम्मेदारी लेते नजर आ रहे हैं। नीतीश कुमार अगले चार दिनों में शिवसेना ठाकरे समूह के प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात करेंगे। इस दौरे को अहम माना जा रहा है और राजनीतिक हलकों का ध्यान इस दौरे पर गया है। सूत्रों की मानें तो नीतीश कुमार अगले चार दिनों में मुंबई में स्थित मातोश्री में शिवसेना ठाकरे समूह के प्रमुख उद्धव ठाकरे से मिलने वाले हैं।
इस बैठक में वह देश भर में विपक्षी दलों का गठबंधन बनाने के लिए उद्धव ठाकरे को विशेष बैठक के लिए आमंत्रित करने वाले हैं। इस मुलाकात के बाद नीतीश कुमार राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के (एनसीपी) अध्यक्ष शरद पवार से भी मुलाकात करेंगे। इसलिए नीतीश कुमार का महाराष्ट्र दौरा विरोधियों की नजर में काफी अहम माना जा रहा है।
इस बीच, आगामी लोकसभा चुनाव में विपक्ष की ओर से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार कौन होगा, इसे लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन मिल रही जानकारी के मुताबिक नीतीश कुमार का नाम चर्चा में है। लेकिन नीतीश कुमार पहले ही साफ कर चुके हैं कि वे प्रधानमंत्री नहीं बनना चाहते, बल्कि एक मजबूत विपक्ष बनाना चाहते हैं. इससे पहले उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी मुलाकात की थी।