HomeNational Newsचुनावी रणनीति के लिए कांग्रेस ने बुलाई विशेष बैठक

चुनावी रणनीति के लिए कांग्रेस ने बुलाई विशेष बैठक

नई ‎दिल्ली । कांग्रेस ने 2024 के आम चुनावों की रणनीति बनाने के ‎लिए कार्य स‎मिति की बैठक आहूत की है। साथ ही तीन राज्यों में हुई हार पर भी विचार-विमर्श ‎किया जाएगा। बैठक में तय करेंगे ‎कि भारतीय जनता पार्टी से ‎किस तरह मुकाबला ‎किया जाए। इसके ‎लिए चुनाव अभियान की योजना तैयार करने 21 दिसंबर को अपनी कार्य समिति की बैठक बुलाई है। सूत्रों ने बताया कि बैठक अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय में होगी।

यह बैठक विपक्षी गुट ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (इंडिया) की 19 दिसंबर को होने वाली बैठक के दो दिन बाद होगी और इस दौरान सीट के बंटवारे एवं प्रचार अभियान पर चर्चा किए जाने की संभावना है। उन्होंने बताया कि बैठक में राहुल गांधी की यात्रा की संभावना पर भी चर्चा हो सकती है। बता दें ‎कि राहुल 2024 के चुनावों से पहले बेरोजगारी और महंगाई को मुख्य मुद्दा बनाकर यात्रा कर सकते हैं। सूत्रों ने कहा कि पार्टी पैदल सहित ‘हाइब्रिड (ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों) माध्यम से पूर्व से पश्चिम की यात्रा निकालने पर विचार कर रही है और इस संबंध में जल्द ही अंतिम निर्णय लिए जाने की उम्मीद है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments