लखनऊ । मणिपुर में आरक्षण के मुद्दे पर भड़की जातीय हिंसा के बाद पूरे इलाके में स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है। स्थिति को काबू में करने के लिए मणिपुर में कर्फ्यू लगाया गया है, जिससे रविवार की सुबह कुछ घंटों के लिए ढील दी गई है। कर्फ्यू में ढील दिए जाने से आम जनजीवन पटरी पर लौटता दिखाई दिया। हिंसा प्रभावित चुराचांदपुर इलाके में सुबह सात से 10 बजे के बीच कर्फ्यू में ढील दी गई और इस दौरान खाद्य पदार्थ, दवाइयां व अन्य जरूरी सामान खरीदने के लिए लोग बड़ी संख्या में घरों से बाहर निकले।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मणिपुर हिंसा में फंसे उत्तर प्रदेश के लोगों की मदद की अपील पर संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गृह विभाग से अपील की है कि मणिपुर सरकार के साथ समन्वय कर राहत पहुंचाई जाए। वहीं मुख्यमंत्री से निर्देश मिलने के बाद सचिव ने मणिपुर के मुख्य सचिव से बात कर हर संभव मदद का अनुरोध किया है। जानकारी है कि मणिपुर में उत्तर प्रदेश के लगभग 80 छात्र व युवा फंसे हुए है, जिनकी सुरक्षा को लेकर खतरा भी बना है। वहीं एनआईटी इंफाल में हुई फायरिंग और बमबारी ने इनकी स्थिति अधिक गंभीर बना दी है। सभी छात्रों को सकुशल बाहर निकालने की मांग की जा रही है।