HomeNational Newsप्याज और चीनी के दाम नियंत्रित करने के लिए केंद्र सरकार ने...

प्याज और चीनी के दाम नियंत्रित करने के लिए केंद्र सरकार ने उठाया बड़ा कदम

नई दिल्ली। देश में प्याज और चीनी के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। सरकार की चिंता है कि इनके दाम नियंत्रण में बने रहें,इसके लिए केंद्र सरकार लगातार प्रयास कर रही है। स्पष्ट है कि बेमौसम बारिश और उत्पादन में कमी से प्याज की बढ़ती कीमतों का शोर सरकार तक भी पहुंच गया। आम आदमी की थाली पर ज्यादा असर न पड़े इसके लिए सरकार ने तत्काल प्रभाव से बड़ा फैसला किया है।

सरकार ने कहा है कि मार्च, 2024 तक प्याज के निर्यात पर पूरी तरह रोक लगाई जाती है। इस दौरान एक भी प्याज देश के बाहर नहीं जाना चाहिए, ताकि घरेलू बाजार में इसकी सप्लाई बनी रहे और कीमतों में उछाल न आने पाए। विदेशी व्यापार महानिदेशालय ने शुक्रवार सुबह एक नोटिफिकेशन जारी कर बताया कि प्याज की निर्यात पॉलिसी में थोड़ा बदलाव किया जा रहा है। इसके तहत 31 मार्च, 2024 तक देश के बाहर प्याज के निर्यात पर पूरी तरह रोक लगाई जाती है। इसके साथ ही चीनी की बढ़ती कीमतों पर भी सरकार ने काबू पाने के लिए मिलों को आदेश जारी किए हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments