HomeSportT20 के कप्तान की रेस में तीन दावेदार खड़े, असमंजस में BCCI

T20 के कप्तान की रेस में तीन दावेदार खड़े, असमंजस में BCCI

नई दिल्ली । इस समय टी20 के कप्तान की रेस में तीन दावेदार खड़े हैं। यही वजह है ‎कि बीसीसीआई इस समय असमंजस की ‎स्थिति में फंस कर रह गई है। बता दें ‎कि हार्दिक पांड्या के जख्मी होने के बाद से बीसीसीआई के सामने टी20 विश्व कप 2024 के लिए कप्तान चुनने की समस्या खड़ी हो गई है। दक्षिण अफ्रीका दौरे पर सफेद गेंद क्रिकेट की कमान संभालने से इंकार करने वाले रोहित शर्मा के बारे में कहा जा रहा है कि उन्होंने बीसीसीआई से उन्हें टी20 विश्व कप के लिए बतौर कप्तान अपना स्टैंड साफ करने की गुजारिश की है।

बीसीसीआई सूत्रों का कहना है कि रोहित बोर्ड मैंबर्स से जानना चाहते हैं कि अगर उनका नाम बतौर कप्तान लिया जा रहा है तो उन्हें बताया जाए। मगर बीसीसीआई रोहित के एक साल से टी20 क्रिकेट से दूर रहने, हार्दिक पांड्या के चोटिल होने और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बतौर कप्तान सूर्यकुमार यादव का बढ़िया प्रदर्शन करने के बाद आखिरी फैसला नहीं ले पा रही है। बोर्ड ने इससे पहले नई दिल्ली में हुई रिव्यू मीटिंग में रोहित से दक्षिण अफ्रीका दौरे पर सफेद गेंद की कप्तानी करने को कहा था लेकिन भारतीय दिग्गज ने ब्रेक मांग लिया था।

अब जब टी20 विश्व कप से पहले बचे 6 मुकाबलों में भी उनका खेलना संदिग्ध है तो बीसीसीआई पर जल्द से जल्द कप्तान चुनने का दबाव बन गया है। कप्तानी के लिए अब बोर्ड के सामने 3 ही दावेदार हैं। रोहित लंबे समय से टी20 टीम से बाहर हैं। उनकी अनुपस्थिति में भारत ने शीर्ष पर कई युवा खिलाड़ियों को आजमाया। यहां तक ‎कि शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़ और इशान किशन ने यहां रोहित की कमी महसूस नहीं होनी दी। हालां‎कि रोहित दक्षिण अफ्रीका दौरे पर सफेद गेंद की सीरीज नहीं खेलेंगे। वह 25 जनवरी से हैदराबाद में इंगलैंड के खिलाफ होने वाली 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में उतरेंगे।

इसके कारण उनका अफगानिस्तान के खिलाफ 11 से 17 जनवरी को होने वाली टी20 सीरीज में उतरना मुश्किल है। जानकार बता रहे हैं ‎कि अगर यह सीरीज भी निकल गई तो 18 महीने से अधिक समय के बाद रोहित को अचानक विश्व कप के लिए कप्तान बनाना सही नहीं होगा। इस बीच ब्रैंडम मैकुलम ने रोहित शर्मा की कप्तानी को पसंद ‎किया है। उन्होंने कहा ‎कि मुझे लगता है कि उनकी कप्तानी साहसिक है। वह जोखिम लेता है और खेल को आगे बढ़ाता है। वह न केवल भारत के लिए बल्कि मुंबई इंडियंस के लिए भी कई वर्षों से एक महान लीडर रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments